कौन है Sky Force फेम वीर पहाड़िया, एक्टर से पहले बन चुके हैं डायरेक्टर

veerpahariya
Instagram

अक्षय कुमार की फिल्म स्काई फोर्स 24 जनवरी को रिलीज हो चुकी है। इस मूवी में वीर पहाड़िया भी अहम भूमिका में नजर आ रहे हैं। वीर पाहड़िया अपनी डेब्यू फिल्म स्काई फोर्स को लेकर काफी चर्चा में है। अक्षय के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आए एक्टर। ऑडियंस भी काफी पसंद कर रही है। आइए आपको बताते हैं कौन है वीर पहाड़िया।

अक्षय कुमार स्टारर फिल्म स्काई फोर्स सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इस साल 2025 की अक्षय की पहली फिल्म स्क्रीन पर आ चुकी है। अक्षय स्काई फोर्स में एक अर्मी मैन के किरदार में नजर आ रहे हैं। इस फिल्म में अक्षय के साथ एक नया चेहरा भी पर्दे पर नजर आ रहा है, जिसे ऑडियंस काफी पसंद कर रही है। स्काई फोर्स के जरिए वीर पहाड़ियां ने बॉलीवुड में एंट्री की है।

कौन हैं वीर पहाड़िया?

गौरतलब है कि स्काई फोर्स का ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही वीर पहाड़ियां काफी चर्चा में आ गए है। ट्रेलर में उनकी दमदार एक्टिंग और एक्शन स्टंट करते नजर आ रहे हैं, जिसे देखकर दर्शकों के बीच उनको लेकर दिलचस्पी बढ़ गई है। वैसे तो वीर पहाड़िया बिजनेस टाइकून संजय पहाड़ियां और स्मृति संजय शिंदे के बेटे हैं। उनके दादा सुशील कुमार शिंदे हैं, जो कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री रह चुके हैं।

वीर पहाड़िया एक्टिंग से पहले बन चुकें डायरेक्टर

एक्टर की एजुकेशन की बात करें तो उन्होंने धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से शुरुआती पढ़ाई की है। इशके बाद वह लंदन की रीजेंट यूनिवर्सटी से पढ़ाई की है। एक्टिंग से पहले डायरेक्शन में हाथ आजमा चुके हैं वीर पहाड़िया। एक्टर ने साल 2022 में आई फिल्म भेड़िया में असिस्टेंट डायरेक्टर का काम किया था। इसके अलावा वीर पहाड़िया बॉलीवुड में एक्टर वरुण धवन के बॉडी डबल का भी काम फिल्मों कर चुके है। इतना ही नहीं, वीर पहाड़िया का नाम सैफ अली खान की बेटी और एक्ट्रेस सारा अली खान के साथ जुड़ चुका है। लेकिन दोनों ने इस रिश्ते पर कोई बयान जारी नहीं किया। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़