सहायक निर्देशक के तौर पर काम करने से ‘नोटबुक’ से काफी मदद मिली
जहीर ने कहा, ‘‘पहले मैं सेट पर सहायक निर्देशक के तौर पर होता था। इसलिए ‘नोटबुक’ की शूटिंग के दौरान मुझे लगा कि मैं सह अभिनेताओं के साथ रिहर्सल कर रहा हूं। खुद को स्क्रीन पर देखना अच्छा लगता है।’’
मुम्बई। सलमान खान की फिल्म ‘‘नोटबुक’’ से अभिनय के क्षेत्र में कदम रखने वाले जहीर इकबाल का कहना है कि सहायक निर्देशक के तौर पर काम करने का अनुभव अभिनय के लिए काफी सहायक रहा। सोहैल खान की ‘‘जय हो’’ (2014) में जहीर सहायक निर्देशक थे। उनका मानना है कि फिल्म उद्योग में नए आने वालों के लिए फिल्म निर्माण की प्रक्रिया समझनी जरूरी है।
इसे भी पढ़ें: पुलवामा हमले के बाद बॉलीवुड में उठे सवाल, सलमान ने उठाया सख्त कदम
यहां देखें नोटबुक का ट्रेलर-
This 29th March, love will happen with the one you have never met. Presenting the official #NotebookTrailer @pranutanbahl @iamzahero @nitinrkakkar @SKFilmsOfficial @Cine1Studios @muradkhetani @ashwinvarde @VishalMMishra @TSeries https://t.co/rCNDh2u5dK
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) February 22, 2019
जहीर ने कहा, ‘‘पहले मैं सेट पर सहायक निर्देशक के तौर पर होता था। इसलिए ‘नोटबुक’ की शूटिंग के दौरान मुझे लगा कि मैं सह अभिनेताओं के साथ रिहर्सल कर रहा हूं। खुद को स्क्रीन पर देखना अच्छा लगता है।’’ सलमान (53) ने जहीर को कुछ वर्ष पहले उनकी बहन की शादी के दौरान देखा और स्टेज पर उनका परफॉर्मेंस देखकर फिल्मों में आने की पेशकश की थी।
इसे भी पढ़ें: सलमान का नया फैमिली ड्रामा, ब्लॉकबस्टर डायरेक्टर के साथ फिर हाथ मिलाया!
अन्य न्यूज़