चीन में 98 अरब डॉलर का प्रत्यक्ष विदेशी निवेश

[email protected] । Nov 17 2016 2:37PM

वर्ष 2016 के शुरूआती दस महीनों में चीन में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) 4.2 प्रतिशत बढ़कर 98 अरब डॉलर रहा है। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार सबसे ज्यादा निवेश सेवा क्षेत्र में हुआ है।

बीजिंग। वर्ष 2016 के शुरूआती दस महीनों में चीन में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) 4.2 प्रतिशत बढ़कर 98 अरब डॉलर रहा है। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार सबसे ज्यादा निवेश सेवा क्षेत्र में हुआ है क्योंकि यहां विनिर्माण क्षेत्र पहले ही अधिक क्षमता के बोझ तले दबा है। वाणिज्य मंत्रालय के अनुसार हालांकि, जनवरी से सितंबर अवधि में जो वृद्धि दर थी वही दस महीने में भी रही है।

मंत्रालय के विदेशी निवेश विभाग के अध्यक्ष तांग वेनहांग ने कहा कि जनवरी से अक्तूबर अवधि में सेवा क्षेत्र बड़ी मात्रा में विदेशी निवेश आकर्षित हुआ है। कुल एफडीआई का 70.7 प्रतिशत निवेश सेवा क्षेत्र में हुआ है। सालाना आधार पर इस अवधि में इस क्षेत्र में 9.1 प्रतिशत एफडीआई निवेश बढ़ा है। खास तौर से उच्च-प्रौद्योगिकी वाले सेवा क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश एक साल पहले के 90.2 प्रतिशत से बढ़कर 79.18 अरब युआन पर पहुंच गया। वर्ष के पहले दस माह में चीन में अमेरिका से प्रत्यक्ष विदेशी निवेश 79.8 प्रतिशत, जबकि यूरोपीय संघ से 41.5 प्रतिशत बढ़ा है। देश में 10 करोड़ डालर अथवा इससे अधिक निवेश वाली नई स्थापित विदेशी कंपनियों की संख्या 600 तक पहुंच गई।

All the updates here:

अन्य न्यूज़