ओला पेश करेगी 75 शहरों में ‘माइक्रो’ सेवाः सरूप

परिवहन एप ओला ने आज कहा कि उसने अपनी ‘माइक्रो’ सेवा का 48 नए शहरों में विस्तार किया और इस तरह कुल मिलाकर 75 शहरों में कम कीमत वाली एसी टैक्सी सेवा उपलब्ध होगी। इस तरह कंपनी का यह खंड सबसे करीबी प्रतिद्वंद्वी से बड़ा हो गया। करीब दो महीने पहले पेश ओला ने माइक्रो सेवा का विस्तार 75 शहरों में किया जो पहले सात शहरों में उपलब्ध थी। इन शहरों में अब पटना, अलीगढ़, अमरावती, गुंटूर, झांसी, मथुरा, राउरकेला, तंजावूर, उज्जैन, हुबली, राजामुंद्री, राजकोट, सिलिगुड़ी आदि शामिल हैं।
ओला के मुख्य विपणन अधिकार रघुवेश सरूप ने कहा, ‘‘पेश होने के सिर्फ सात सप्ताह के भीतर ओला माइक्रो के खंड के जरिए ही कंपनी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी को पीछे छोड़ दिया है।’’ उन्होंने यह दावा ओला माइक्रो और अमेरिकी प्रतिद्वंद्वी कंपनी उबर के रोजाना राइड की संख्या के आधार पर किया। इधर उबर की प्रवक्ता ने कहा, ‘‘हम भारत में पिछले कुछ महीनों में वृद्धि और गति में आई तेजी को देखकर और सबसे लोकप्रिय परिवहन एप के तौर पर खुश हैं। यह उत्पाद और प्रौद्योगिकी के कारण संभव है जो हमारे यात्रियों और चालकों को बेहतर मूल्य प्रदान करता है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमारा ध्यान इस पर है कि भारत और विश्व के जिन शहरों में सेवा प्रदान कर रहे हैं वहां बेहतरीन सेवा प्रदान करें।’’
अन्य न्यूज़