नकद रहित लेन-देन के लिये आधार भुगतान सेवा शुरू होगी
सरकार जल्दी ही आधार भुगतान सेवा शुरू करेगी। इसके जरिये लोग अपनी आधार संख्या और बायोमेट्रिक्स का उपयोग कर भुगतान कर सकेंगे और धन प्राप्त कर सकेंगे।
सरकार जल्दी ही आधार भुगतान सेवा शुरू करेगी। इसके जरिये लोग अपनी आधार संख्या और बायोमेट्रिक्स का उपयोग कर भुगतान कर सकेंगे और धन प्राप्त कर सकेंगे। इलेक्ट्रानिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने आज कहा, ‘‘हम आधार भुगतान शुरू करने जा रहे हैं। इसके साथ लोगों को भुगतान के लिये अपना फोन ढोने की आवश्यकता नहीं होगी। वे किसी भी दुकान में जाकर अपनी आधार संख्या साझा कर सकते हैं और भुगतान करने या धन प्राप्त करने के लिये खुद के सत्यापन के लिये बायोमेट्रिक्स का उपयोग कर सकते हैं।’’
प्रसाद ने संवाददाताओं से कहा कि आधार भुगतान के लिये 14 बैंक साथ आये हैं और जल्दी ही सेवा शुरू की जाएगी। उन्होंने सूचित किया, ‘‘हम अन्य बैंकों के साथ भी बातचीत कर रहे हैं। सेवा जल्दी ही शुरू की जाएगी।’’ मंत्री ने यह भी कहा कि एकीकृत भुगतान इंटरफेस (यूपीआई) का उपयोग कर त्वरित भुगतान के लिये भारत इंटरफेस फार मनी (भीम) को भी आधार युक्त भुगतान प्रणाली से एकीकृत किया गया है। देश में 111 करोड़ लोगों के पास आधार संख्या है। प्रसाद ने कहा, ‘‘देश में 49 करोड़ बैंक खाते आधार से जुड़े हैं। हर महीने दो करोड़ खातों को आधार से जोड़ा जा रहा है।’’
अन्य न्यूज़