आनंद महिंद्रा के ट्वीट के बाद कंपनी ने कर दी विशाल गर्ग की छुट्टी, 900 कर्मचारियों को एक झटके में काम से निकाला था

 Anand Mahindra

आनंद महिंद्रा ने ट्वीट कर लिखा है, मैं जानने के लिए बेचैन हूं कि क्या आपको लगता है कि एक सीईओ को इस तरह की गलती के बाद बच सकता है? क्या यह उचित है और क्या हमें उसे दूसरा मौका देना चाहिए? आपको बताते चलें कि महिंद्रा के करीब ट्विटर पर 8.50 मिलीयन फॉलोअर्स है।

कॉर्पोरेट गलियारों में एक ही नाम की चर्चा हर तरफ हो रही है। और वह नाम है Better. com के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफीसर विशाल गर्ग। विशाल गर्ग ने पिछले दिनों एक जूम कॉल के दौरान 900 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया था।  अब इसी पूरे प्रकरण में महिंद्रा ग्रुप के अध्यक्ष  आनंद महिंद्रा ने भी अपनी बात कही है। आनंद महिंद्रा ने कहा कि क्या इतनी बड़ी गलती करके किसी कंपनी के सीईओ बच सकते हैं? आपको बता दें कि विशाल गर्ग के इस कदम की आलोचना पूरी दुनिया में हो रही है।  बाद में विशाल गर्ग ने भी खुद माना था कि उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए था। आनंद महिंद्रा के ट्वीट  के कुछ ही घंटे बाद विशाल गर्ग को छुट्टी पर भेज दिया गया।

 आनंद महिंद्रा ने ट्वीट कर लिखा है, मैं जानने के लिए बेचैन हूं कि क्या आपको लगता है कि एक सीईओ को इस तरह की गलती के बाद बच सकता है? क्या यह उचित है और क्या हमें उसे दूसरा मौका देना चाहिए? आपको बताते चलें कि महिंद्रा के करीब ट्विटर पर 8.50 मिलीयन फॉलोअर्स है। लोग भी इस मुद्दे पर लगातार अपनी राय रख रहे हैं।

 सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कई लोग यह लिख रहे हैं कि विशाल गर्ग को दूसरा मौका नहीं मिलना चाहिए। एक यूजर ने तो यहां तक लिखा की बहस इस बात पर नहीं होनी चाहिए कि उन्हें दूसरा मौका मिले या ना मिले। यह जानना जरूरी है कि क्या उनमें लीडर बनने लायक आवश्यक सहानुभूति है। वही एक दूसरे यूजर ने लिखा अगर वह अपने 900 स्टाफ के लोगों को दूसरा मौका देते हैं तो उन्हें भी फिर से मौका मिलना चाहिए।

जूम कॉल मीटिंग में विशाल ने कहा था कि अगर आप जूम वीडियो कॉल का हिस्सा है तो आप उन बदकिस्मत लोगों में से एक हैं जिन्हें आज नौकरी से निकाला जा रहा है। एक कर्मचारी इस कॉल को रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर शेयर किया था, जिसके बाद वीडियो वायरल हो गया।

 अमेरिकी अखबार न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक विशाल गर्ग ने माफी मांग ली है। उन्होंने कहा कि उनसे एक बड़ी गलती हो गई है। इस पूरे प्रकरण के बीच चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफीसर विशाल गर्ग को तत्काल छुट्टी पर भेज दिया गया है। कहां जा रहा है अब चीफ फाइनेंशियल ऑफीसर केविन रयान विशाल गर्ग का कामकाज देखेंगे। और बोर्ड को रिपोर्ट करेंगे। आपको बता दें कि  दरअसल  विशाल गर्ग ने अपनी सॉफ्ट  बैंकिंग फाइनेंस कंपनी better.com के 900 स्टाफ को एक जूम  मीटिंग के दौरान महक 3 मिनट में नौकरी से निकाल दिया था। स्टाफ को नौकरी से निकालने की वजह उन्होंने कंपनी को हो रहा था घाटा बताया था। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हुआ था। जिसके बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने भी उन्हें जमकर ट्रोल किया। बाद में गर्ग ने अपने स्टाफ से माफी मांगी और स्टाफ को लेटर भी लिखा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़