अग्निवेश अग्रवाल ने हिन्दुस्तान जिंक के चेयरमैन पद से इस्तीफा दिया

agnivesh-agrawal-resigns-as-chairman-of-hindustan-zinc
[email protected] । Feb 23 2019 3:22PM

कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक अग्रवाल को 15 नवंबर, 2005 को नियुक्त किया गया था। वेबसाइट के मुताबिक वह स्टरलाइट आयरन एंड स्टील कंपनी लिमिटेड के निदेशक भी हैं।

नयी दिल्ली। वेदांता समूह की कंपनी हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड (एचजेडएल) ने शुक्रवार को कहा अग्निवेश अग्रवाल ने कंपनी के चेयरमैन पद से इस्तीफा दे दिया है। कंपनी ने बीएसई को दी गयी जानकारी में कहा है, "अग्निवेश अग्रवाल ने सूचित किया है कि वह अपनी अन्य रुचियों को पूरा करने के लिए हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड के चेयरमैन और निदेशक पद से इस्तीफा दे रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: बिकवाली से सेंसेक्स 363 अंक टूटा, चीन के कमजोर आर्थिक आंकड़ों से निराशा

कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक अग्रवाल को 15 नवंबर, 2005 को नियुक्त किया गया था। वेबसाइट के मुताबिक वह स्टरलाइट आयरन एंड स्टील कंपनी लिमिटेड के निदेशक भी हैं। 

18 अरब डॉलर (करीब 12.60 खरब रुपये) के सलाना कारोबार कर रहे वेदांता समूह के संस्थापक अग्रवाल 64 साल के हो गए हैं। यह समूह तांबा, ऐल्युमिनियम, पेट्रोलियम और अन्य खनिज संसाधनों के कारोबार में लगा है। उन्होंने संकेत दिया है कि उनके बाद इस समूह का नेतृत्व उनके बेटे अग्निवेश या प्रिया के हाथ में जाय यह जरूरी नहीं है क्योंकि समूह 'इतना बड़ा हो चुका है' कि वर्तमान नेतृत्व के उत्तराधिकारी का चयन परिवार के अंदर के लोगों तक सीमित नहीं रखा जा सकता। अग्रवाल ने अपनी मुख्य कंपनी वेदांता रिसॉर्सेज को लंदन स्टॉक एक्सचंज से निकाल लिया है। अब समूह भारत में सूचीबद्ध वेदांता लिमिटेड के माध्यम से अपना कारोबार आगे बढ़ा रही है। 

इसे भी पढ़ें: NGT ने वेदांता के स्टरलाइट संयंत्र को बंद करने के तमिलनाडु के फैसले को किया रद्द

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़