Air India ने 2023-24 में 5,700 से अधिक कर्मचारियों को नियुक्त किया

Air India
प्रतिरूप फोटो
ANI

कंपनी ने अपनी उपस्थिति का विस्तार करने के तहत पिछले वित्त वर्ष में 11 अंतरराष्ट्रीय मार्गों सहित 16 नए मार्गों की शुरुआत की। इस अवधि के दौरान एयरलाइंस के बेड़े में चार ए-320 नियो, 14 ए-321 नियो, आठ बी-777 और तीन ए-350 शामिल किए गए।

नयी दिल्ली। एयर इंडिया ने 31 मार्च को समाप्त वित्त वर्ष में 3,800 से अधिक चालक दल के सदस्यों सहित 5,700 से अधिक कर्मचारियों को नियुक्त किया। कंपनी ने अपनी उपस्थिति का विस्तार करने के तहत पिछले वित्त वर्ष में 11 अंतरराष्ट्रीय मार्गों सहित 16 नए मार्गों की शुरुआत की। इस अवधि के दौरान एयरलाइंस के बेड़े में चार ए-320 नियो, 14 ए-321 नियो, आठ बी-777 और तीन ए-350 शामिल किए गए। 

एयर इंडिया के मुख्य कार्याधिकारी अधिकारी (सीईओ) और प्रबंध निदेशक (एमडी) कैंपबेल विल्सन ने शुक्रवार को कर्मचारियों को अपने संदेश में कहा कि एयरलाइन ने कैडेट पायलटों के पहले बैच को शामिल कर लिया है, जो इस महीने के अंत में अमेरिका स्थित साझेदार फ्लाइंग स्कूलों में प्रशिक्षण शुरू करेंगे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़