एयरटेल अफ्रीका ने आईपीओ के लिए किए आठ वैश्विक बैंक नियुक्त
भारती एयरटेल की अफ्रीकी कारोबार इकाई एयरटेल अफ्रीका ने अपने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) पर काम करने के लिए आठ वैश्विक बैंकों को नियुक्त किया है।
नयी दिल्ली। भारती एयरटेल की अफ्रीकी कारोबार इकाई एयरटेल अफ्रीका ने अपने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) पर काम करने के लिए आठ वैश्विक बैंकों को नियुक्त किया है। इसमें जे– पी– मॉर्गन, सिटीग्रुप और गोल्डमैन साक्स शामिल हैं। भारती एयरटेल ने एक बयान में कहा, ‘‘एयरटेल अफ्रीका लिमिटेड ने सोमवार को घोषणा की कि एक अंतरराष्ट्रीय स्टॉक एक्सचेंज पर सूचीबद्ध होने के लिए वह आईपीओ की योजना पर काम कर रही है। इसके लिए उसने आठ वैश्विक बैंकों को नियुक्त किया है।
ये बैंक जे–पी– मॉर्गन, सिटी ग्रुप, बोफा मेरिल लिंच, अब्सा ग्रुप लिमिटेड, बारक्लेज बैंक, बीएनपी परिबास, गोल्डमैन साक्स इंटरनेशनल और स्टैंडर्ड बैंक ग्रुप हैं। एयरटेल अफ्रीका, अफ्रीका महाद्वीप के 14 देशों में अपनी सेवाएं देती है। वहां 2जी, 3जी और 4जी मोबाइल सेवाओं के अलावा वह ‘एयरटेल मनी’ की सेवा भी देती है।
अन्य न्यूज़