Airtel Business ने आईओटी समाधानों के जरिए दो करोड़ से अधिक उपकरणों को जोड़ा

Airtel
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Common

भारती एयरटेल ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उसने कहा कि एयरटेल बिजनेस ऐसा करने वाली देश की पहली आईसीटी सेवा प्रदाता बन गई है। एयरटेल बिजनेस टेलीकॉम कंपनी, भारती एयरटेल की थोक कारोबार इकाई है।

नयी दिल्ली। एयरटेल बिजनेस टेलीकॉम कंपनी ने अपने इंटरनेट ऑफ थिंग्स (आईओटी) समाधानों के जरिए दो करोड़ से अधिक उपकरणों को जोड़ा है। भारती एयरटेल ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उसने कहा कि एयरटेल बिजनेस ऐसा करने वाली देश की पहली आईसीटी सेवा प्रदाता बन गई है। एयरटेल बिजनेस टेलीकॉम कंपनी, भारती एयरटेल की थोक कारोबार इकाई है।

इसे भी पढ़ें: Goa government ने उबर के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, लगाया अवैध संचालन का आरोप

एयरटेल आईओटी ऑटोमोबाइल, ऊर्जा, उपयोगिताओं, लॉजिस्टिक, वित्तीय सेवाओं, विनिर्माण और अन्य उद्योगों को एक सुरक्षित और निजी नेटवर्क के साथ ग्राहकों के डेटा को भेजने की सुविधा देती है। एयरटेल बिजनेस (इंडिया) के सीईओ गणेश लक्ष्मीनारायणन ने एक बयान में कहा, आईओटी भारत की डिजिटल विकास यात्रा में एक प्रमुख स्तंभ है। हमें अपने मंच पर दो करोड़ उपकरणों को जोड़ने की खुशी है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़