Akasa Air अब भर सकेगी अंतरराष्ट्रीय उड़ान भी, हर महीने 3600 फ्लाइट्स लेंगी Takeoff

akasa air
प्रतिरूप फोटो
ANI Image

अकासा एयर को अपने परिचालन के पहले ही साल में 20 विमानों के बेड़े के साथ अंतरराष्ट्रीय उड़ाने भरने की पात्रता मिल गई है। बता दें कि अकासा एयरलाइन को एक साल पहले शुरू किया गया था। एयरलाइंस की शुरुआत के एक साल पूरा होने के बाद कंपनी ने बयान जारी किया है।

देश के दिवंगत इंवेस्टर राकेश झुनझुनवाला की एयरलाइन कंपनी अकासा एयर अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उड़ान भरने के लिए तैयार है। अब तक भारत में ही उड़ानों का संचालन करने वाली अकासा एयर जल्द ही इंटरनेशनल उड़ाने भी भरना शुरू करने वाली है।

अकासा एयर को अपने परिचालन के पहले ही साल में 20 विमानों के बेड़े के साथ अंतरराष्ट्रीय उड़ाने भरने की पात्रता मिल गई है। बता दें कि अकासा एयरलाइन को एक साल पहले शुरू किया गया था। एयरलाइंस की शुरुआत के एक साल पूरा होने के बाद कंपनी ने बयान जारी किया है। इस बयान में कहा गया कि वर्तमान में कंपनी हर सप्ताह 900 से अधिक फ्लाइट्स का संचालन कर रही है। अकासा एयर लाइंस से यात्रा कर अब तक कुल 43 लाख यात्री अपने गंतव्य तक पहुंच चुके है।

एसएनवी एविएशन प्राइवेट लिमिटेड के स्वामित्व वाली एयरलाइंस की स्थापना जेट एयरवेज के पूर्व मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) विनय दुबे और अन्य लोगों ने की। बता दें कि अकासा एयर ने सात अगस्त, 2022 को मुंबई से अहमदाबाद के लिए अपनी पहली उड़ान के साथ परिचालन शुरू किया। 

एयरलाइन ने बयान में कहा कि अपने वाणिज्यिक परिचालन के पहले साल में अकासा एयर ने 4.9 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी हासिल कर ली है। इस दौरान कंपनी ने 43 लाख यात्रियों को सेवाएं दीं। एयरलाइन ने साथ ही कहा कि उसने इस दौरान अपने नेटवर्क पर 25,000 टन से अधिक माल की ढुलाई की है। अकासा ने इस दौरान 84 प्रतिशत से अधिक का यात्री क्षमता उपयोग हासिल किया। इसके चालू वित्त वर्ष में बढ़कर लगभग 90 प्रतिशत होने का अनुमान है। अकासा ने पहले ही कहा है कि वह इस साल दिसंबर तक अंतरराष्ट्रीय मार्गों पर उड़ान भरने की योजना बना रही है। बता दें कि अकासा एयर ने 25 हजार टन से अधिक कार्गो की ढुलाई की है। इसके अलावा कंपनी के ऑपरेशन में 84 प्रतिशत लोड़ भी बढ़ा है।

अब शुरू होगी अंतरराष्ट्रीय उड़ानें

अकासा एयरलाइंस ने एक वर्ष का समय भी पूरा कर लिया है। इस मौके पर सीईओ विनय दुबे का कहना है कि बीते एक साल में कंपनी की ग्रोथ अच्छी हुई है। इस महीने की शुरुआत में कंपनी ने एक और विमान को जोड़ा है। ये विमान 737-8-200 है, जिसकी मदद से आने वाले समय में अब कपंनी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का संचालन कर सकेगी। बता दें कि कंपनी की ओर से बताया गया था कि दिसंबर 2023 तक अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का संचालन करने पर भी जोर दिया जा रहा है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़