अमेजन ने भारतीय वैधानिक व्यवस्था का अनादर कियाः फ्यूचर ग्रुप

Future Group
प्रतिरूप फोटो

फ्यूचर ग्रुप की कंपनी फ्यूचर रिटेल लिमिटेड (एफआरएल) ने शेयर बाजारों को रविवार को दी गई एक सूचना में कहा कि अमेजन के प्रतिनिधि का प्रतिस्पर्द्धा आयोग में चल रही सुनवाई से बाहर आ जाना भारतीय वैधानिक व्यवस्था के प्रति अवमानना दर्शाता है। आयोग ने अमेजन को इस मामले में अतिरिक्त समय देने से मना कर दिया था।

नयी दिल्ली, 28 नवंबर अमेरिकी कंपनी अमेजन के साथ तीखे विवाद में उलझे फ्यूचर ग्रुप ने ई-कॉमर्स कंपनी के प्रतिस्पर्द्धा आयोग की सुनवाई से अलग हटने को वैधानिक व्यवस्था के प्रति अनादर एवं अवमानना बताया है।

फ्यूचर ग्रुप की कंपनी फ्यूचर रिटेल लिमिटेड (एफआरएल) ने शेयर बाजारों को रविवार को दी गई एक सूचना में कहा कि अमेजन के प्रतिनिधि का प्रतिस्पर्द्धा आयोग में चल रही सुनवाई से बाहर आ जाना भारतीय वैधानिक व्यवस्था के प्रति अवमानना दर्शाता है। आयोग ने अमेजन को इस मामले में अतिरिक्त समय देने से मना कर दिया था।

इसे भी पढ़ें: सरकार कारोबार सुगमता में सुधार लाने को प्रतिबद्ध: नीति उपाध्यक्ष

गत 24 नवंबर को अमेजन ने यह कहते हुए आयोग सेमामले की सुनवाई टालने का अनुरोध किया था कि दिल्ली उच्च न्यायालय के आदेश के खिलाफ उसने उच्चतम न्यायालय में अपील की हुई है। इस आधार पर उसने आयोग से समय देने की मांग की थी। लेकिन प्रतिस्पर्द्धा आयोग के सदस्यों ने आपसी चर्चा के बाद अमेजन की यह मांग ठुकरा दी थी।

एफआरएलके मुताबिक, ऐसी स्थिति में अमेजन के वकीलों ने निर्धारित मानकों का मानकों के प्रति अनादर जताते हुए इस मसले पर बहस करने से भी मना कर दिया और सुनवाई छोड़कर बाहर आ गए।

इसे भी पढ़ें: रिलायंस इंडस्ट्रीज ने सऊदी अरामको के साथ सौदे पर नए सिरे से काम शुरू किया

फ्यूचर ग्रुप के इस आरोप पर प्रतिक्रिया के लिए भेजे गए ईमेल का अमेजन ने कोई जवाब नहीं दिया। दोनों कंपनियों के बीच फ्यूचर रिटेल की बिक्री संबंधी सौदे को लेकर विवाद चल रहा है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़