सरकार कारोबार सुगमता में सुधार लाने को प्रतिबद्ध: नीति उपाध्यक्ष

Rajiv Kumar
प्रतिरूप फोटो

नीति आयोग के उपाध्यक्ष ने कहा, ‘‘हमारा उद्देश्य हमारे उद्योगों के कामकाज के माहौल को सुगम बनाना और आम लोगों के रहन-सहन की स्थिति में सुधार लाना है। हम इसके लिये प्रतिबद्ध हैं और इसे हासिल करेंगे।

मुंबई|  नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार ने बृहस्पतिवार को कहा कि सरकार देश में कारोबारी सुगमता में सुधार लाने को प्रतिबद्ध है।

स्वदेशी जागरण मंच के एक कार्यक्रम में कुमार ने कहा, ‘‘यह अब इस सरकार की प्रतिबद्धताओं में से एक है कि जमीनी स्तर पर कारोबारी सुगमता को सुधारा जाए और समस्याओं को हल किया जाए।’’

इसे भी पढ़ें: चीन ने पहली बार हिंद-प्रशांत पहल को स्वीकार किया

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने 15 अगस्त को राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा था कि सरकार कंपनियों पर नियामकीय और अनुपालन बोझ को कम करना चाहती है। कुमार के अनुसार अगर केंद्र, राज्यों और नगर पालिका के स्तर पर देखा जाए तो दुर्भाग्य से फिलहाल 67,000 अनुपालन बोझ हैं।

उन्होंने कहा कि इनमें से 1,200 नियमनों को हटाया गया है और अन्य पर गौर किया जा रहा है।

इसे भी पढ़ें: शराब तस्करी को लेकर पहले ही नीतीश को आगाह किया था:लालू

नीति आयोग के उपाध्यक्ष ने कहा, ‘‘हमारा उद्देश्य हमारे उद्योगों के कामकाज के माहौल को सुगम बनाना और आम लोगों के रहन-सहन की स्थिति में सुधार लाना है। हम इसके लिये प्रतिबद्ध हैं और इसे हासिल करेंगे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़