Ambuja Cements का लाभ दिसंबर तिमाही में 13.2 प्रतिशत बढ़कर 487.8 करोड़ रुपये पर

Ambuja Cement
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Commons

अम्बुजा सीमेंट्स ने मंगलवार को बीएसई को दी सूचना में कहा कि कंपनी ने इससे पिछले वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 430.97 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।

अडाणी समूह की कंपनी अम्बुजा सीमेंट्स का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में 13.2 प्रतिशत बढ़कर 487.88 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। अम्बुजा सीमेंट्स ने मंगलवार को बीएसई को दी सूचना में कहा कि कंपनी ने इससे पिछले वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 430.97 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था। सीमेंट कंपनी की परिचालन आय भी आलोच्य तिमाही में 3.69 प्रतिशत बढ़कर 7,906.74 करोड़ रुपये हो गई। इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में यह 7,625.28 करोड़ रुपये थी।

वहीं इस दौरान उसका कुल खर्च भी 6.01 प्रतिशत बढ़कर 7,278.89 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले इसी अवधि में खर्च 6,865.61 करोड़ रुपये रहा था। अंबुजा सीमेंट्स के एकीकृत परिणामों में इसकी अनुषंगी की अनुषंगी कंपनी एसीसी लिमिटेड का वित्तीय प्रदर्शन भी शामिल है। कंपनी की इसमें लगभग 51 प्रतिशत की हिस्सेदारी है। एकल आधार पर, कंपनी का शुद्ध लाभ बीती तिमाही में 45.95 प्रतिशत बढ़ा है। यह 252.81 करोड़ रुपये से बढ़कर 368.99 करोड़ रुपये हो गया।

वहीं कंपनी की एकल परिचालन आय भी समीक्षाधीन तिमाही में 10.39 प्रतिशत बढ़कर 4,128.52 प्रतिशत रही। पिछले साल तीसरी तिमाही में यह आंकड़ा 3,739.92 करोड़ रुपये रहा था। अंबुजा सीमेंट्स के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अजय कपूर ने कहा कि तिमाही के दौरान मांग में तेजी से सीमेंट क्षेत्र में उच्च उत्पादन और क्षमता उपयोग देखा गया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़