अमेरिका ने एपेक से जुड़ने में भारत के हित का स्वागत किया
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Apr 29, 2016 2:50PM
अमेरिका ने एशिया-प्रशात आर्थिक सहयोग (एपेक) से जुड़े में भारत के हितों का स्वागत किया है और कहा है कि वह इस संबंध में उसके साथ वार्ता करेगा।
वाशिंगटन। अमेरिका ने एशिया-प्रशात आर्थिक सहयोग (एपेक) से जुड़े में भारत के हितों का स्वागत किया है और कहा है कि वह इस संबंध में उसके साथ वार्ता करेगा। विदेश उप मंत्री एंटनी ब्लिंकेन ने एशिया संबंधी संसदीय समिति के सामने गुरुवार को कहा, ‘‘हम एपेक से जुड़ने में भारत के हित का स्वागत करते हैं। मैंने सीधे तौर पर अपने भारतीय समकक्षों से बातचीत की कि वे अपने विचार से एपेक में अपनी सदस्यता को कैसे देखते हैं। मैंने उनकी अर्थव्यवस्था, व्यापार और विकास के बारे में बात की।’’
ये वार्ताएं कब होंगी, इसका संकेत दिए बगैर ब्लिंकन ने कहा, ‘‘इसलिए मुझे लगता है कि हम इन मुद्दों पर बातचीत करेंगे।’'
Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
अन्य न्यूज़