अमेरिकी फेडरल रिजर्व के नीतिगत कदम से सोने में 250 रुपये की गिरावट

American federal reserve policy moves to fall by rs 250
[email protected] । Sep 21 2017 7:18PM

अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में वृद्धि किये जाने के मजबूत संकेत से डॉलर में मजबूती आई और सर्राफा मांग प्रभावित हुई।

नयी दिल्ली। अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में वृद्धि किये जाने के मजबूत संकेत से डॉलर में मजबूती आई और सर्राफा मांग प्रभावित हुई। इससे सोने की कीमत 250 रुपये की गिरावट के साथ 30,500 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुई। औद्योगिक इकाइयों तथा सिक्का विनिर्माताओं की कमजोर उठान के कारण चांदी की कीमत भी 600 रुपये की गिरावट के साथ 40,300 रुपये प्रति किलो रह गयी।

वैश्विक बाजारों में सोना अपने करीब तीन सप्ताह के निम्न स्तर को छू गया। अमेरिका के केन्द्रीय बैंक अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा संकट के दौर के आर्थिक प्रोत्साहन कार्यक्रम को क्रमवार ढंग से समाप्त करने और बेंचमार्क ब्याज दरों को अपरिवर्तित रखने के ताजा नीतिगत पहल के बाद भविष्य में ब्याज दरों में वृद्धि किये जाने की संभावना प्रबल हो गयी है जिससे डॉलर मजबूत हुआ और सर्राफा मांग प्रभावित हुई।

वैश्विक स्तर पर, सिंगापुर में सोने की कीमत 0.21 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,297.80 डॉलर प्रति औंस रह गयी। राष्ट्रीय राजधानी में, 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 250-250 रुपये की गिरावट के साथ क्रमश: 30,500 रुपये तथा 30,350 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया है। बहुमूल्यू धातु में कल 150 रुपये की तेजी आई थी। हालांकि, सीमित सौदों के बीच 8 ग्राम वाली गिन्नी के भाव 24,700 रुपये पर स्थिर है।

चांदी तैयार के भाव 600 रुपये की गिरावट के साथ 40,300 प्रति किलो हो गयी जबकि साप्ताहिक डिलीवरी के भाव 655 रुपये की गिरावट के साथ 39,665 रुपये प्रति किलो रह गये। हालांकि चांदी सिक्का लिवाल 74,000 रुपये और बिकवाल 75,000 रुपये प्रति सैकड़ा पर स्थिर रहे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़