एसबीआई के विज्ञापन में अमेरिकी मरीन्स की तस्वीर
![](https://images.prabhasakshi.com/2016/8/2016_8$largeimg09_Aug_2016_165423317.jpg)
लोकसभा में माकपा के एक सदस्य ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एक विज्ञापन में अमेरिकी मरीन्स की तस्वीरें प्रकाशित किये जाने का आरोप लगाते हुए सरकार से जांच कराने की मांग की।
लोकसभा में माकपा के एक सदस्य ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एक विज्ञापन में अमेरिकी मरीन्स की तस्वीरें प्रकाशित किये जाने का आरोप लगाते हुए सरकार से जांच कराने की मांग की जिस पर सरकार ने आवश्यक कार्रवाई के संबंध में आश्वासन दिया। शून्यकाल में इस विषय को उठाते हुए माकपा के ए. संपत ने कहा कि महाराष्ट्र के औरंगाबाद में छावनी इलाके की भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की शाखा के बाहर लगे सेना से संबंधित एक विज्ञापन में अमेरिकी मरीन्स की तस्वीर है।
उन्होंने सदन में तस्वीर दिखाते हुए कहा कि इस तरह के विज्ञापन आना गंभीर बात है और एसबीआई को देश की सेना से माफी मांगनी चाहिए। संपत ने सरकार से मामले में जांच कराने की मांग की। माकपा के अन्य सदस्यों ने भी इस विषय से खुद को संबद्ध किया। संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार ने कहा कि माकपा सांसद ने एक गंभीर विषय सदन में उठाया है जिसे वह आवश्यक कार्रवाई के लिए वित्त मंत्री के संज्ञान में लाएंगे।
अन्य न्यूज़