अमित शाह बृहस्पतिवार को शहरी सहकारी बैंकों पर राष्ट्रीय सम्मेलन को संबोधित करेंगे

amit shah
ANI

अमित शाह बृहस्पतिवार को शहरी सहकारी बैंकों पर राष्ट्रीय सम्मेलन को संबोधित करेंगे। इस सम्मेलन के दौरान भारतीय रिजर्व बैंक की विशेषज्ञ समिति की सिफारिशों तथा बैंकिंग विनियमन (संशोधन) अधिनियम, 2020 पर भी चर्चा की जाएगी।

नयी दिल्ली।केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह बृहस्पतिवार को शहरी सहकारी बैंकों पर एक राष्ट्रीय सम्मेलन को संबोधित करेंगे। इस सम्मेलन में देश के शहरी सहकारी ऋण क्षेत्र की भविष्य की भूमिका पर विचार किया जाएगा। एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि सम्मेलन में अनुसूचित और बहु-राज्य शहरी सहकारी बैंकों और क्रेडिट सोसायटी से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।

इसे भी पढ़ें: मेट्रो परियोजनाएं निर्माण कंपनियों के लिये सृजित करेंगी 80,000 करोड़ रुपये का कारोबार: इक्रा

इस दौरान उन शहरी सहकारी बैंकों को सम्मानित भी किया जाएगा, जिन्होंने समाज सेवा के 100 साल पूरे कर लिए हैं। देश में ऐसे 197 बैंक हैं। इस कार्यक्रम में सहकारिता राज्य मंत्री बी एल वर्मा, नेशनल फेडरेशन ऑफ अर्बन कोऑपरेटिव बैंक्स एंड क्रेडिट सोसाइटीज (एनएएफसीयूबी) के मानद अध्यक्ष एच के पाटिल और मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। इस सम्मेलन के दौरान भारतीय रिजर्व बैंक की विशेषज्ञ समिति की सिफारिशों तथा बैंकिंग विनियमन (संशोधन) अधिनियम, 2020 पर भी चर्चा की जाएगी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़