Apple layoffs: कार और डिस्प्ले स्क्रीन प्रोजेक्ट बंद होने के बाद कंपनी ने कम से कम 600 नौकरियों में कटौती की

Apple layoffs
Unsplash

Apple ने इलेक्ट्रिक और स्वायत्त कार परियोजनाओं को रोक दिया, जिससे कैलिफ़ोर्निया में छंटनी हुई। चुनौतियों के बीच स्मार्टवॉच के लिए नेक्स्ट जेन की डिस्प्ले स्क्रीन विकसित करने के प्रयास भी रद्द कर दिए गए। एपल ने 600 से अधिक कर्मचारियों की छंटनी कर दी है, जिनमें से अधिकांश सांता क्लारा कार्यालय के थे।

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, कैलिफोर्निया रोजगार विकास विभाग के साथ फाइलिंग के अनुसार, कंपनी ने अपनी कार और स्मार्टवॉच डिस्प्ले परियोजनाओं को समाप्त करने के बाद कैलिफोर्निया में 600 से अधिक कर्मचारियों को निकाल दिया।

Apple ने दोनों पहल क्यों बंद कीं?

रिपोर्ट में कहा गया है कि कंपनी ने फरवरी में दोनों पहलों को बंद करना शुरू कर दिया क्योंकि उन्हें प्रमुख कठिन क्षेत्रों के रूप में देखा गया था।

एपल की कार और स्मार्टवॉच परियोजनाओं को किन चुनौतियों का सामना करना पड़ा?

इसकी दिशा और लागत संबंधी चिंताओं के बारे में अधिकारियों के बीच अनिर्णय के कारण कार परियोजना रद्द कर दी गई, जबकि प्रदर्शन कार्यक्रम को प्रमुख इंजीनियरिंग, आपूर्तिकर्ता और लागत चुनौतियों का सामना करना पड़ा।

Apple में कितनी छंटनी हुई हैं?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, कैलिफोर्निया के सांता क्लारा में एप्पल के मुख्य कार-संबंधित कार्यालय में 371 कर्मचारियों की छंटनी कर दी गई है, वहीं अनेक सैटेलाइट कार्यालयों के दर्जनों लोग भी प्रभावित हुए।

क्या Apple के कुछ कर्मचारियों को अन्य क्षेत्रों में भी स्थानांतरित किया गया है?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, कैलिफोर्निया के सांता क्लारा में एप्पल के प्राथमिक कार-संबंधित कार्यालय से 371 कर्मचारियों को जाने दिया गया। बताया गया है कि कई उपग्रह स्थानों पर दर्जनों लोग प्रभावित हुए हैं। कुछ मामलों में, Apple कार टीम के पूर्व सदस्यों को अन्य परियोजनाओं, जैसे कृत्रिम बुद्धिमत्ता या व्यक्तिगत रोबोटिक्स पहल, में पुनः नियुक्त किया गया था।

वॉइस कमांड पर चलने वाली कार बनाना चाहती थी एपल

बता दें कि, एपल कंपनी पूरी तरह से ऑटोमैटिक और वॉइस कमांड पर चलने वाली कार बनाना चाहती थी। इसके लिए 2015 से शुरु हुए इस प्रोजेक्ट में अरबों डॉलर इन्वेस्ट भी कर चुकी थी। वहीं अगर यह प्रोजेक्ट सफल हो जाता तो कंपनी 2028 तक एक लाख डॉलर करीब 82.90 लाख रुपए की कीमत में कार लॉन्च होती।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़