एप्पल ने चीन को स्रोत कोड देने से मना किया

कंपनी के शीर्ष वकील ने विधि निर्माताओं को बताया कि पिछले दो साल से चीन द्वारा दबाव बनाए जाने के बावजूद उसने अपने इंटरनेट ऑपरेटिंग सिस्टम के स्रोत कोड उसे देने से मना कर दिया।

वाशिंगटन। तकनीकी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी एप्पल इंक के तकनीकी सुरक्षा पर रूख को लेकर जारी आलोचना के बीच कंपनी के शीर्ष वकील ने विधि निर्माताओं को बताया कि पिछले दो साल से चीन द्वारा दबाव बनाए जाने के बावजूद उसने अपने इंटरनेट ऑपरेटिंग सिस्टम के स्रोत कोड उसे देने से मना कर दिया। एप्पल के लिए आम वकील का काम देखने वाले ब्रूस सेवेल ने मंगलवार को यहां पर्यवेक्षण एवं जांच पर बनी हाउस कमेटी ऑन एनर्जी एंड कॉमर्स सबकमेटी द्वारा एनक्रिप्शन पर संचालित एक सुनवाई के दौरान यह बात कही।

सेवेल ने कहा, ‘‘चीन की सरकार ने हमसे पूछा था, हमने मना कर दिया।’’ उन्होंने कहा कि यह मांग दो वर्ष से की जा रही थी। कांग्रेस समिति के सामने गवाही देते हुए उन्होंने कहा कि सूचना को सुरक्षित रखने के लिए मजबूत एनक्रिप्शन सबसे बेहतर विकल्प है। वर्तमान में साइबर सुरक्षा से जुड़ी चिंताओं के लिए यह आवश्यक है। ऐसा ही एक विवादित मामला एप्पल और एफबीआई के बीच हुआ था और उसमें भी एप्पल अपने इस रूख पर कायम रहा और अंतत: एफबीआई ने उस मामले को निरस्त कर दिया।

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


Tags

    अन्य न्यूज़