भारती एयरटेल व टेलीनोर इंडिया के विलय को मंजूरी

Approval of merger of Bharti Airtel and Telenor India
[email protected] । May 14 2018 3:01PM

दूरसंचार विभाग ने टेलीनोर इंडिया व भारती एयरटेल के विलय को मंजूरी दे दी है। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा, ‘दूरसंचार विभाग ने टेलीनोर इंडिया के भारती एयरटेल के साथ विलय को आज सुबह मंजूरी दी।’

नयी दिल्ली। दूरसंचार विभाग ने टेलीनोर इंडिया व भारती एयरटेल के विलय को मंजूरी दे दी है। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा, ‘दूरसंचार विभाग ने टेलीनोर इंडिया के भारती एयरटेल के साथ विलय को आज सुबह मंजूरी दी।’ उल्लेखनीय है कि उच्चतम न्यायालय ने पिछले ही सप्ताह इस बारे में दूरसंचार विभाग की याचिका को खारिज करते हुए सौदे को मंजूरी देने का निर्देश दिया था। विभाग चाहता था कि ये कंपनियां जमानत राशि के रूप में लगभग 1700 करोड़ रुपये जमा करवाएं। इस विलय से सात सर्किलों में एयरटेल का स्पेक्ट्रम बढ़ेगा। टेलीनोर सात सर्किलों में परिचालन करती है जिनमें आंध्र प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, गुजरात, उत्तर प्रदेश (पूर्व व पश्चिम) तथा असम है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़