अरविंदो, सन फार्मा ने अमेरिकी बाजार से अपने उत्पाद वापस लेने की घोषणा की

Medicine

इसका इस्तेमाल जीवाणु संक्रमण के उपचार में एंटीबायोटिक के रूप में होता है। रिपोर्ट के अनुसार, सन फार्मा की अमेरिकी इकाई क्लोरथैलिडन टैबलेट की 59,232 बोतलें बाजार से वापस ले रही है।

नयी दिल्ली, देश की प्रमुख दवा कंपनियों अरविंदो फार्मा तथा सन फार्मास्युटिकल्स ने अमेरिकी बाजार से अपने विभिन्न उत्पाद वापस लेने की घोषणा की है। विनिर्माण के मानदंडों को पूरा करने में विफल रहने की वजह से इन कंपनियों को यह कदम उठाना पड़ रहा है। अमेरिका के खाद्य एवं दवा प्रशासन (यूएसएफडीए) की ताजा प्रवर्तन रिपोर्ट के अनुसार, अरविंदो फार्मा की अमेरिकी इकाई मॉक्सिफ्लोक्सासिन ऑप्थैलमिक सॉल्यूशन की 1,15,776 बोतलों को बाजार से वापस ले रही है।

इसका इस्तेमाल जीवाणु संक्रमण के उपचार में एंटीबायोटिक के रूप में होता है। रिपोर्ट के अनुसार, सन फार्मा की अमेरिकी इकाई क्लोरथैलिडन टैबलेट की 59,232 बोतलें बाजार से वापस ले रही है। इस दवा का इस्तेमाल शरीर में अतिरिक्त तरलता स्तर को कम करने के लिए किया जाता है। उद्योग के अनुमानों के अनुसार, 2019 में अमेरिका में जेनेरिक दवा का बाजार 115.2 अरब डॉलर था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़