Axis Bank ने शिखा शर्मा के उत्तराधिकारी की शुरू की तलाश

Axis Bank starts process to select CEO Shikha Sharma’s successor
[email protected] । Apr 21 2018 9:12AM

निजी क्षेत्र के एक्सिस बैंक ने शिखा शर्मा के स्थान पर अपने नए प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी की तलाश शुरू कर दी है। शर्मा दिसंबर में पद छोड़ रही हैं।

मुंबई। निजी क्षेत्र के एक्सिस बैंक ने शिखा शर्मा के स्थान पर अपने नए प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी की तलाश शुरू कर दी है। शर्मा दिसंबर में पद छोड़ रही हैं। इससे पहले इसी महीने शर्मा ने बैंक के निदेशक मंडल से आग्रह किया था कि उन्हें दिसंबर में पदभार से मुक्त कर दिया जाए। इससे पहले बैंक ने शर्मा का कार्यकाल एक जून से तीन साल के लिए बढ़ा दिया था।

एक्सिस बैंक ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा है कि बैंक के निदेशक मंडल ने शिखा शर्मा के स्थान पर बैंक के नए प्रबंध निदेशक और सीईओ की तलाश की प्रक्रिया शुरू कर दी है। बोर्ड ने वैश्विक लीडरशिप सलाहकार कंपनी इगॉन जेहन्डर की नियुक्ति की है जो उत्तराधिकारी के लिये तलाश की प्रक्रिया को शुरू करेगी और इस पद के लिए उम्मीदवारों का आकलन करेगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़