बलेनो की आठ लाख इकाइयां बिकी, मारुति सुजुकी ने बताया कीर्तिमान
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Oct 26 2020 4:20PM
उन्होंने कहा कि बलेनो ने कंपनी को प्रीमियम हैचबैक श्रेणी में स्थापित करने में मदद की है। साथ ही कंपनी की ‘नेक्सा’ बिक्री केंद्र श्रृंखला को पहचान दी है।
नयी दिल्ली। देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने सोमवार को कहा कि उसकी प्रीमियम हैचबैक कार बलेनो की आठ लाख इकाइयां बिक चुकी हैं। इसे कंपनी ने 2015 में भारतीय बाजार में उतारा था। कंपनी ने एक बयान में कहा कि 59 महीनों की रिकॉर्ड अवधि में आठ लाख कीबिक्री का आंकड़ा पार करना एक कीर्तिमान है।
मारुति सुजुकी के विपणन और बिक्री कार्यकारी निदेशक शशांक श्रीवास्तव ने कहा, ‘‘पांच वर्ष की छोटी अवधि में आठ लाख ग्राहकों का आंकड़ा एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। यह बलेनो को पेश करने की हमारी ग्राहक उन्मुखी धारणा को दर्शाता है।’’ उन्होंने कहा कि बलेनो ने कंपनी को प्रीमियम हैचबैक श्रेणी में स्थापित करने में मदद की है। साथ ही कंपनी की ‘नेक्सा’ बिक्री केंद्र श्रृंखला को पहचान दी है।Baleno celebrates 5 years of awards, records and trends. That’s why it is India’s favourite premium hatchback. Here’s wishing all the bold fans, a very happy 5th anniversary. #BoldsDay #NEXA #CreateInspire pic.twitter.com/pOwezDAov1
— Nexa Experience (@NexaExperience) October 26, 2020
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़