Bank of Baroda का मार्च तिमाही में शुद्ध लाभ मामूली रूप से बढ़कर 4,886 करोड़ रुपये पर

Bank of Baroda
प्रतिरूप फोटो
Creative Commons licenses

शेयर बाजार को दी सूचना के अनुसार, पिछले वित्त वर्ष की मार्च तिमाही में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा का शुद्ध लाभ 2.3 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ 4,886 करोड़ रुपये हो गया है। एक साल पहले की समान तिमाही में बैंक ने 4,775 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ अर्जित किया था।

नयी दिल्ली । सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा (बीओबी) का पिछले वित्त वर्ष की मार्च तिमाही में शुद्ध लाभ 2.3 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ 4,886 करोड़ रुपये हो गया। बीओबी ने शुक्रवार को जनवरी-मार्च, 2024 के इस तिमाही नतीजे की शेयर बाजार को सूचना दी। एक साल पहले की समान तिमाही में बैंक ने 4,775 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ अर्जित किया था। आलोच्य अवधि में बैंक की कुल आय बढ़कर 33,775 करोड़ रुपये हो गयी जबकि पिछले साल की समान तिमाही में यह 29,323 करोड़ रुपये थी। बैंक के निदेशक मंडल ने दो रुपये के अंकित मूल्य वाले शेयर पर 7.60 रुपये का लाभांश देने की भी अनुशंसा की है। इसे 28वीं सालाना आमसभा में मंजूरी के लिए रखा जाएगा। 

वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में बैंक की ब्याज से प्राप्त आय बढ़कर 29,583 करोड़ रुपये हो गई। यह जनवरी-मार्च, 2023 मे 25,857 करोड़ रुपये रही थी। समीक्षाधीन अवधि में बीओबी की सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्ति (एनपीए) सुधार के साथ 2.92 प्रतिशत पर आ गई जबकि साल भर पहले यह कुल कर्जों का 3.79 प्रतिशत थी। इस दौरान शुद्ध एनपीए भी साल भर पहले के 0.89 प्रतिशत से घटकर 0.68 प्रतिशत पर आ गया। इससे फंसे कर्जों के लिए प्रावधान भी कम होकर 1,302 करोड़ रुपये रहा जो पिछले साल 1,421 करोड़ रुपये था। समूचे वित्त वर्ष 2023-24 में बैंक ऑफ बड़ौदा का शुद्ध लाभ 26 प्रतिशत बढ़कर 17,789 करोड़ रुपये हो गया जबकि वित्त वर्ष 2022-23 में यह 14,110 करोड़ रुपये था। पिछले वित्त वर्ष में बैंक की कुल आय भी बढ़कर 1,27,101 करोड़ रुपये हो गई जो वित्त वर्ष 2022-23 में 99,614 करोड़ रुपये थी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़