बैंक आफ महाराष्ट्र को सितंबर तिमाही में 27 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ

नयी दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक आफ महाराष्ट्र (बीओएम) को सितंबर में समाप्त चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 27 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ है। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में बैंक को 23.24 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। चालू वित्त वर्ष की जून में समाप्त पहली तिमाही में बैंक को 1,119 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था।
शेयर बाजारों को भेजी सूचना में बैंक ने कहा कि तिमाही के दौरान उसकी कुल आय घटकर 3,192.80 करोड़ रुपये रह गया, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 3,303.62 करोड़ रुपये थी। तिमाही के दौरान बैंक की सकल गैर निष्पादित आस्तियां (एनपीए) बढ़कर 18.64 प्रतिशत पर पहुंच गईं, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 18.54 प्रतिशत थीं। मूल्य के हिसाब से बैंक का सकल एनपीए 16,872.84 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले समान तिमाही में 17,239.27 करोड़ रुपये था।
वहीं बैंक का शुद्ध एनपीए तिमाही के दौरान घटकर 10.61 प्रतिशत रह गया, जो एक साल पहले समान तिमाही में 12.68 प्रतिशत था। राशि के हिसाब से बैंक का शुद्ध एनपीए 8,742.86 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले समान तिमाही में 10,990.34 करोड़ रुपये था। जुलाई-सितंबर तिमाही में बैंक का डूबे कर्ज के लिए प्रावधान 941.71 करोड़ रुपये रहा, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 835.12 करोड़ रुपये था।
अन्य न्यूज़