Barbeque Nation ने तरजीही निर्गम से जुटाए 100 करोड़, कंपनी ने दी जानकारी

Barbecue Nation

बारबेक्यू नेशन ने तरजीही निर्गम से 100 करोड़ रुपये जुटाए है।कंपनी ने एक नियामकीय सूचना में कहा कि उसके अंशधारकों की संबंध समिति ने शनिवार को अपनी बैठक में पांच रुपये अंकित मूल्य के 11,77,855 पूर्ण चुकता इक्विटी शेयरों को 844 रुपये के प्रीमियम पर आवंटित करने की मंजूरी दे दी।

नयी दिल्ली। रेस्तरां श्रृंखला बारबेक्यू नेशन हॉस्पिटैलिटी लिमिटेड ने शनिवार को कहा कि उसने मैसाचुसेट्स इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एमआईटी) सहित तीन अलग-अलग निवेशकों को इक्विटी शेयरों के तरजीही निर्गम के जरिये करीब 100 करोड़ रुपये जुटाए हैं। कंपनी ने एक नियामकीय सूचना में कहा कि उसके अंशधारकों की संबंध समिति ने शनिवार को अपनी बैठक में पांच रुपये अंकित मूल्य के 11,77,855 पूर्ण चुकता इक्विटी शेयरों को 844 रुपये के प्रीमियम पर आवंटित करने की मंजूरी दे दी। कंपनी ने एमआईटी को 59,99,99,337 रुपये की कुल आवेदन राशि के बदले 7,06,713 इक्विटी शेयर आवंटित किए हैं।

इसे भी पढ़ें: बीमा नियामक ने भारती एक्सा- आईसीआईसीआई लोम्बार्ड सौदे को अंतिम मंजूरी दी

दूसरी ओर, 238 प्लान एसोसिएट्स एलएलसी को 14,99,99,622 रुपये में 1,76,678 इक्विटी शेयर आवंटित किए गए हैं। इसके अलावा, मोतीलाल ओसवाल इक्विटी अपॉच्यूनिटीज फंड सीरीज-2 को 24,99,99,936 रुपये में 2,94,464 इक्विटी शेयर आवंटित किए गए हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़