Bayer CropScience का चौथी तिमाही का मुनाफा 3.79 प्रतिशत बढ़कर 158 करोड़ रुपये पर

Bayer CropScience
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Common

शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि तिमाही के दौरान उसकी कुल आय बढ़कर 982.5 करोड़ रुपये हो गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 963.3 करोड़ रुपये थी।

नयी दिल्ली। बायर क्रॉपसाइंस का बीते वित्त वर्ष (2022-23) की मार्च में समाप्त चौथी तिमाही का शुद्ध लाभ 3.79 प्रतिशत बढ़कर 158.5 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 152.7 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था। शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि तिमाही के दौरान उसकी कुल आय बढ़कर 982.5 करोड़ रुपये हो गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 963.3 करोड़ रुपये थी।

इसे भी पढ़ें: बीते वित्त वर्ष में मुनाफा, ऋण वृद्धि में सार्वजनिक बैंकों में बैंक ऑफ महाराष्ट्र सबसे आगे

तिमाही के दौरान कंपनी का खर्च भी 789.5 करोड़ रुपये से बढ़कर 811.1 करोड़ रुपये हो गया। पूरे वित्त वर्ष 2022-23 में बायर क्रॉपसाइंस का शुद्ध लाभ 17.49 प्रतिशत के उछाल से 758.2 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इससे पिछले वित्त वर्ष 2021-22 में 645.3 करोड़ रुपये था। वित्त वर्ष के दौरान कंपनी की कुल आय भी बढ़कर 5,203.6 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 4,789 करोड़ रुपये थी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़