बंगाल ने राज्य ऋण नीलामी के जरिए पहली तिमाही में 10,500 करोड़ रुपये जुटाए

Bengal

पश्चिम बंगाल सरकार ने चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में राज्य प्रतिभूतियों और राज्य विकास ऋणों की नीलामी के जरिए 10,500 करोड़ रुपये जुटाए हैं। आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक राज्य सरकार ने पिछले साल इसी अवधि में 10,000 करोड़ रुपये जुटाए थे।

कोलकाता। पश्चिम बंगाल सरकार ने चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में राज्य प्रतिभूतियों और राज्य विकास ऋणों की नीलामी के जरिए 10,500 करोड़ रुपये जुटाए हैं। आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक राज्य सरकार ने पिछले साल इसी अवधि में 10,000 करोड़ रुपये जुटाए थे।

इसे भी पढ़ें: समाजसेवक गौरव कपूर ने अन्नपूर्णा निशुल्क चिकित्सालय को ऑक्सीजन कन्संट्रेटर उपलब्ध करवाया

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा आयोजित नीलामी के जरिए चालू तिमाही में जुटाई गई राशि राज्य सरकार के 14,000 करोड़ रुपये के लक्ष्य से कम है। इस बीच 20 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश ने वित्त वर्ष 2021-22 की पहली तिमाही में कुल 1,44,550 करोड़ रुपये जुटाए।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़