BharatPe ने नलिन नेगी को CEO के रूप में किया पदोन्नत

BharatPe
प्रतिरूप फोटो
official X account

जनवरी 2023 में तत्कालीन सीईओ सुहैल समीर के पद से हटने के बाद नेगी को अंतरिम सीईओ का प्रभार दिया गया था। भारतपे के निदेशक मंडल के चेयरमैन रजनीश कुमार ने कहा, ‘‘ हम नलिन नेगी को उनकी नई भूमिका में समर्थन देने के लिए उत्सुक हैं। अंतरिम सीईओ के रूप में उनके जबरदस्त योगदान के लिए आभारी हैं।

नयी दिल्ली। फिनटेक कंपनी भारतपे ने अपने अंतरिम मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) एवं मुख्य वित्तीय अधिकारी नलिन नेगी को पूर्णकालिक मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में पदोन्नत किया है। कंपनी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। जनवरी 2023 में तत्कालीन सीईओ सुहैल समीर के पद से हटने के बाद नेगी को अंतरिम सीईओ का प्रभार दिया गया था। भारतपे के निदेशक मंडल के चेयरमैन रजनीश कुमार ने कहा, ‘‘ हम नलिन नेगी को उनकी नई भूमिका में समर्थन देने के लिए उत्सुक हैं। अंतरिम सीईओ के रूप में उनके जबरदस्त योगदान के लिए आभारी हैं। 

फिनटेक उद्योग में उनका व्यापक अनुभव तथा उनके नेतृत्व में भारतपे के लिए देखी गई वृद्धि, उन्हें कंपनी का नेतृत्व करने का एक स्वाभाविक विकल्प बनाती है।’’ नेगी के पास फिनटेक और बैंकिंग क्षेत्र में 28 वर्षों से अधिक का अनुभव है। वह 2022 में भारतपे से जुड़े थे। नेगी ने कहा, ‘‘ मैं भारतपे में यह नई भूमिका निभाने के लिए उत्साहित और सम्मानित महसूस कर रहा हूं.... हम रणनीतिक रूप से निरंतर लाभप्रदता, ऋण देने वाले व्यवसायों को बढ़ाने और नए व्यापारी-केंद्रित उत्पादों को पेश करने पर ध्यान देंगे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़