Paytm में फिर दिखेगा बड़ा बदलाव, UPI के लेकर होगा ये काम

paytm
प्रतिरूप फोटो
ANI Image
रितिका कमठान । Apr 18 2024 12:29PM

एनपीसीआई ने 14 मार्च को ही थर्ड पार्टी एप्लीकेशन प्रोवाइडर के तौर पर काम करने की मंजूरी दी गई थी। पेटीएम इसके बाद एक्सिस बैंक, HDFC Bank, SBI बैंक, यश बैंक के साथ पार्टनरशिप कर चुका है। ये सभी बैंक ही अब यूपीआई की सुविधा यूजर्स को दिया करेंगे। इस संबंध में मीडिया रिपोर्ट्स भी सामने आई है।

बीते कुछ समय से पेटीएम कंपनी के लिए समय काफी बुरा चल रहा है। पेटीएम के पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की ओर से रोक लगाई जा चुकी है। पेटीएम को लेकर ही एक और बड़ा बदलाव होने वाला है। इस बदलाव के कारण ही यूजर्स का पेटीएम ऐप पर जाकर यूपीआई आईडी में बदलाव कर सकते है।

बता दें कि वर्तमान में पेटीएम के यूजर्स की यूपीआई आईडी में फोननंबर या नाम के बाद @paytm लिखा होता है। मगर अब आईइी में बदलाव किया जाएगा। कंपनी अपने यूजर्स की परेशानी को दूर करने के लिए अब पेटीएम के यूजर्स के लिए यूपीआई आईडी में बदलाव करने का मौका है। यूजर्स को सुविधा होगी कि वो नई यूपीआई आईडी बनाने के लिए माइहग्रेट करने की सुविधा मिलेगी। ऐसा करने के बाद ही यूजर्स आगे पेमेंट करना जारी रख सकेंगे।

बता दें कि एनपीसीआई ने 14 मार्च को ही थर्ड पार्टी एप्लीकेशन प्रोवाइडर के तौर पर काम करने की मंजूरी दी गई थी। पेटीएम इसके बाद एक्सिस बैंक, HDFC Bank, SBI बैंक, यश बैंक के साथ पार्टनरशिप कर चुका है। ये सभी बैंक ही अब यूपीआई की सुविधा यूजर्स को दिया करेंगे।

इस संबंध में मीडिया रिपोर्ट्स भी सामने आई है। रिपोर्ट के मुताबिक पेटीएम यूपीआई यूजर्स को जल्द पॉपअप मिलेगा। यूजर्स को चार बैंक मिलेंगे, जिसमें से एक का यूपीआई हैंडल बनाया जाएगा। ये यूपीआई हैंडल @ptsbi, @pthdfc, @ptaxis और @ptyes में से एक को चुनना होगा। इसके बाद यूजर्स पहले की तरह से ही यूपीआई सर्विस का उपयोग कर सकेंगे। इसके बाद ही यूजर्स पेमेंट रिसीव और ट्रांसफर कर पाएंगे। वहीं क्यूआर कोड में किसी तरह का बदलाव किया जाएगा या नहीं इस संबंध में कंपनी ने अब तक कोई जानकारी साझा नहीं की है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़