बिटकॉइन सेवा प्रदाताओं ने किया भारतीय अमीरों से संपर्क

प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Jan 29 2018 9:28AM
विश्व आर्थिक मंच की वार्षिक बैठक में भाग लेने स्विट्जरलैंड गये भारतीय अमीरों का वहां बिटकॉइन जैसी क्रिप्टोकरेंसी और नकदी एवं हीरे-जवाहरात रखने की तिजोरी की सेवाएं
दावोस/ज्यूरिख। विश्व आर्थिक मंच की वार्षिक बैठक में भाग लेने स्विट्जरलैंड गये भारतीय अमीरों का वहां बिटकॉइन जैसी क्रिप्टोकरेंसी और नकदी एवं हीरे-जवाहरात रखने की तिजोरी की सेवाएं देने वाले लोगों का सामना हुआ। उन्हें इस संबंध में कुछ सलाह भी मिली। स्विट्जरलैंड में कई सार्वजनिक कंपनियों के अलावा निजी कंपनियों द्वारा भी तिजोरी की सुविधाएं दी जाती हैं। ये तिजोरी भारतीय बैंकों के सामान्य लॉकरों से काफी बड़े होते हैं।
कुछ तिजोरियां तो सुरक्षा के कई स्तर के बीच वर्फ में काफी नीचे दबाकर रखे जाते हैं। स्विट्जरलैंड में इनका काफी कारोबार है। इनमें नकदी के अलावा सोना, हीरा-जवाहरात, मूर्तियां आदि भी रखने की सुविधा दी जाती है। भारतीय अमीरों ने नाम गोपनीय रखने की शर्त पर कहा कि क्रिप्टोकरेंसी तथा तिजोरी की सेवाएं देने वाले लोग भारत में अपना परिचालन विस्तृत करने को इच्छुक हैं। हालांकि मंच से कई वैश्विक नेताओं एवं अर्थशास्त्रियों ने क्रिप्टोकरेंसी का विरोध किया।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
All the updates here:
अन्य न्यूज़