Blinkit ने शुरू की नई सर्विस, अब घर बैठे 10 मिनट में मिलेगी Passport Size Photo

blinkit
प्रतिरूप फोटो
Creative Commons licenses/Wikimedia Commons
रितिका कमठान । Aug 10 2024 12:59PM

एक फॉलो-अप ट्वीट में, ढींडसा ने विस्तार से बताया कि ग्राहक ब्लिंकिट के ज़रिए आसानी से पासपोर्ट साइज़ फ़ोटो कैसे ऑर्डर कर सकते हैं। ग्राहक या तो मौजूदा फ़ोटो अपलोड कर सकते हैं या अपने फ़ोन का उपयोग करके नई फ़ोटो ले सकते हैं।

हम सभी को इंपॉर्टेंट डॉक्टूमेंट्स के लिए आखिरी वक्त पर पासपोर्ट साइज के फोटो की जरुरत जीवन में कभी ना कभी पड़ी है। आखिरी समय पर पासपोर्ट साइज के लेटेस्ट फोटो का न होना काफी परेशान कर देता है। कई बार घर से बाहर जाकर फोटो खिंचवाने का समय भी नहीं होता है। ऐसे में अब घर बैठे भी पासपोर्ट साइज फोटो मिल सकती है।

अब ये खास सर्विस भी उपलब्ध है। इस सर्विस का लाभ यूजर्स ब्लिंकिट ऐप से ले सकते है। इस कंपनी ने दिल्ली और गुरुग्राम में अपने ग्राहकों के लिए एक सेवा शुरू की है, जिसके तहत केवल 10 मिनट में पासपोर्ट आकार के फोटो की डिलीवरी की पेशकश की जा रही है। ब्लिंकिट के सीईओ अलबिंदर ढींडसा ने एक्स पर ये जानकारी शेयर की कि अब पासपोर्ट फोटो हासिल करने की प्रक्रिया पहले से काफी तेज और आसान हो जाएगी।

ढींडसा ने लिखा, "क्या आपको कभी वीज़ा डॉक्यूमेंटेशन, एडमिट कार्ड या रेंट एग्रीमेंट के लिए आखिरी समय में पासपोर्ट साइज़ फ़ोटो की ज़रूरत पड़ी है? आज से, दिल्ली और गुरुग्राम में ब्लिंकिट के ग्राहक 10 मिनट में पासपोर्ट फ़ोटो मंगवा सकते हैं!" उन्होंने बताया कि आने वाले समय में इस सर्विस को देश के अन्य शहरों में भी शुरू किया जाएगा। "हम इस नई सेवा को शुरू करने के लिए उत्साहित हैं और इसे बेहतर बनाने में आपकी मदद के लिए आपकी प्रतिक्रिया का इंतज़ार कर रहे हैं। हम धीरे-धीरे इसे उन सभी शहरों में लागू करेंगे जहाँ हम सेवा प्रदान करते हैं।"

एक फॉलो-अप ट्वीट में, ढींडसा ने विस्तार से बताया कि ग्राहक ब्लिंकिट के ज़रिए आसानी से पासपोर्ट साइज़ फ़ोटो कैसे ऑर्डर कर सकते हैं। ग्राहक या तो मौजूदा फ़ोटो अपलोड कर सकते हैं या अपने फ़ोन का उपयोग करके नई फ़ोटो ले सकते हैं। अपलोड होने के बाद, ब्लिंकिट का सिस्टम अपने आप बैकग्राउंड हटा देता है और इमेज को ज़रूरी आयामों में फ़िट करने के लिए उसका आकार बदल देता है। वे 8, 16 या 32 प्रिंट के विकल्प चुन सकते हैं, जिन्हें एक आकर्षक और करीने से डिज़ाइन किए गए लिफ़ाफ़े में डिलीवर किया जाएगा। सेवा की एक झलक देने के लिए, ढींडसा ने अपने ट्वीट में लिफ़ाफ़े की एक फ़ोटो भी शेयर की।

"प्रक्रिया भी बहुत आसान है - 1. अपनी फ़ोटो अपलोड करें या अपने फ़ोन से एक क्लिक करें 2. हम अपने आप बैकग्राउंड हटा देंगे और आपकी छवि को सही आकार में क्रॉप कर देंगे! 3. चुनें कि आपको कितने चाहिए (8, 16 या 32 प्रिंट) और ऑर्डर करें। यह इस अच्छे दिखने वाले लिफ़ाफ़े में डिलीवर हो जाएगा।" 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़