डॉक्टरों को कार और बाइक के लिए मुफ्त इंजन ऑयल सर्विस देगी BMW

BMW

बीएमडब्ल्यू इंडिया ने एक बयान में कहा कि कंडीशन बेस्ड सर्विस (सीबीएस) के तहत इंजन ऑयल सर्विस वाले वाहन पूरक सेवाओं का लाभ उठा सकेंगे। बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया देश में बीएमडब्ल्यू और मिनी ब्रांड की कारों के साथ ही मोटरराड ब्रांड के तहत बाइक की बिक्री करती है।

मुंबई। ऑटो विनिर्माता बीएमडब्ल्यू समूह ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी की रोकथाम के लिए लगे डॉक्टरों के योगदान को मान्यता देते हुए उनकी कार और बाइक के लिए मुफ्त में इंजन ऑयल सर्विस देगी। कंपनी ने बताया कि विशेष ग्राहक पहल के तहत यह सेवा एक जून से शुरू होगी।

इसे भी पढ़ें: निफ्टी 98 अंक उछलकर नये रिकॉर्ड स्तर पर, सेंसेक्स 308 अंक चढ़ा

बीएमडब्ल्यू इंडिया ने एक बयान में कहा कि कंडीशन बेस्ड सर्विस (सीबीएस) के तहत इंजन ऑयल सर्विस वाले वाहन पूरक सेवाओं का लाभ उठा सकेंगे। बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया देश में बीएमडब्ल्यू और मिनी ब्रांड की कारों के साथ ही मोटरराड ब्रांड के तहत बाइक की बिक्री करती है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़