अर्जेंटीना के फुटबॉल का विश्व चैंपियन बनने के साथ ही ब्रांड ‘माराडोना’ भारत में उतरने को तैयार

Brand 'Maradona'
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Commons

ब्रैडफोर्ड लाइसेंस इंडिया के कार्यकारी निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) सचिन गोयल ने कहा, मैराडोना ब्रांड के मालिक सात्विका एसए ने हमें अपना विशिष्ट भारतीय साझेदार नियुक्त किया है। ब्रैडफोर्ड लाइसेंस इंडिया को पिछले महीने प्रमाणन जारी किया गया है।

अर्जेंटीना के विश्व कप फुटबाल का विजेता बनने के साथ ही डिएगो माराडोना ब्रांड को भारतीय बाजार में उतारने की तैयारी हो गई है। स्व. माराडोना अर्जेंटीना दिग्गज फुटबाल खिलाड़ी रहे हैं और 36 साल पहले उनकी अगुवाई में ही अर्जेंटीना ने विश्व कप जीता था। ब्रैडफोर्ड लाइसेंस इंडिया के कार्यकारी निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) सचिन गोयल ने कहा, मैराडोना ब्रांड के मालिक सात्विका एसए ने हमें अपना विशिष्ट भारतीय साझेदार नियुक्त किया है। ब्रैडफोर्ड लाइसेंस इंडिया को पिछले महीने प्रमाणन जारी किया गया है। यह कंपनी फैशन, जीवनशैली, उपभोक्ता वस्तुओं, खेल और अन्य उद्योगों में 60 से अधिक वैश्विक ब्रांडों का प्रबंधन करती है। गोयल ने कहा, ‘‘हम बड़ी फैशन कंपनियों और ई-कॉमर्स खुदरा विक्रेताओं के साथ मैराडोना मर्चेंडाइज की संभावित साझेदारी के लिए चर्चा कर रहे हैं।

इन उत्पादों को भागीदारी योजनाओं के तहत उपलब्ध कराया जाएगा।’’ अधिकारी ने कहा कि हमारी नजर में कोई क्षेत्र या राज्य विशेष नहीं है, बल्कि युवा और खेल उत्साही हमारे लक्षित उपभोक्ता होंगे। उन्होंने कहा, ‘‘मैराडोना ब्रांड की वस्तुओं को बाजार में उपलब्ध होने में तीन-चार महीने लगेंगे और भारत में यह अभियान दीर्घकालिक होगा।’’ इस बारे में सात्विका एसए से संपर्क नहीं किया जा सका। भारत में ब्रांड की संभावनाओं के बारे में पूछे जाने पर अर्जेंटीना के फैबियन ओलेमबर्ग, जिन्हें ब्रैडफोर्ड लाइसेंस इंडिया के साथ यहां मैराडोना ब्रांड के लिए एक एजेंट के रूप में अधिकृत किया गया है, ने कहा, ‘‘मैराडोना खेल की दिग्गज हस्ती थे। केवल उनका नाम ही चाहने वालों में तमाम आकांक्षायें पैदा करता है। इसके सभी श्रेणियों में अच्छा प्रदर्शन करने का अपार अवसर है।’’ मैराडोना ने 1986 के विश्व कप में अर्जेंटीना को जिताने में मदद की थी। उन्हें अबतक के सबसे महान फुटबॉल खिलाड़ियों में से एक माना जाता है। दक्षिण अमेरिकी देश, अर्जेंटीना 36 साल बाद रविवार को एक रोमांचक मुकाबले में पेनल्टी शूटआउट में फ्रांस को 4-2 से हराकर फिर से फुटबॉल का विश्व चैंपियन बन गया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़