मुनाफावसूली से शेयर बाजार में रिकॉर्ड तोड़ तेजी पर ब्रेक

Break in record high of share market by profit booking
[email protected] । Jul 14 2017 5:31PM

शेयर बाजार आज मामूली गिरावट के साथ बंद हुए। बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स एक समय 32,110 अंक के अपने सर्वकालिक रिकॉर्ड स्तर को छूने के बाद अंत में मामूली नुकसान के साथ बंद हुआ।

मुंबई। लगातार चार सत्रों में रिकॉर्ड तोड़ तेजी के बाद शेयर बाजार आज मामूली गिरावट के साथ बंद हुए। बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स एक समय 32,110 अंक के अपने सर्वकालिक रिकॉर्ड स्तर को छूने के बाद अंत में मामूली नुकसान के साथ बंद हुआ। हालांकि, साप्ताहिक आधार पर सेंसेक्स में जहां 660.12 अंक या 2.10 प्रतिशत का उल्लेखनीय लाभ दर्ज हुआ है, वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी में 220.55 अंक या 2.28 प्रतिशत की साप्ताहिक बढ़त दर्ज हुई।

मुख्य रूप से माल एवं सेवा कर (जीएसटी) के सफल क्रियान्वयन और मुद्रास्फीति के निचले स्तर पर रहने की वजह से सेंसेक्स, निफ्टी ने साप्ताहिक लाभ दर्ज किया है। इससे रिजर्व बैंक के सामने अगले महीने की मौद्रिक समीक्षा में ब्याज दरों में कटौती की गुंजाइश बनी है। निफ्टी भी आज पहली बार 9,900 अंक के स्तर को पार कर गया। बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स आज 16.63 अंक या 0.05 प्रतिशत के नुकसान से 32,020.75 अंक पर आ गया। इसने कारोबार के दौरान 32,109.75 अंक का नया रिकॉर्ड स्तर भी छुआ। गुरुवार को सेंसेक्स ने कारोबार के दौरान 32,091.52 अंक का नया रिकॉर्ड स्तर छुआ था। निफ्टी 5.35 अंक या 0.05 प्रतिशत के नुकसान से 9,886.35 अंक पर आ गया। कारोबार के दौरान इसने पहली बार 9,900 अंक के स्तर को पार किया। एक समय यह 9,913.30 अंक के स्तर पर पहुंच गया। गुरुवार को कारोबार के दौरान निफ्टी ने 9,897.25 अंक के नए रिकॉर्ड स्तर को छुआ था।

पिछले चार सत्रों में निफ्टी 225.90 अंक या 2.33 प्रतिशत चढ़ा था। कारोबारियों ने कहा कि देश की सबसे बड़ी साफ्टवेयर निर्यातक टीसीएस के गुरुवार को कमजोर तिमाही नतीजों से भी कारोबारी धारणा प्रभावित हुई।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़