संस्थापकों, प्रबंधन को एक साथ लाना संभव: वेंकटेशन

Bringing board and founders under one roof ''doable'': Infosys'' Ravi Venkatesan
[email protected] । Jul 25 2017 3:46PM

वेंकटेशन का कहना है कि उनकी प्राथमिकता कंपनी के प्रबंधन और प्रवर्तकों को एक साथ ‘एक इंफोसिस’ के रूप में लाना है। वे एक साथ काम करें ना कि अलग-अलग पॉकेटों के रूप में काम करें।

बेंगलुरु। इंफोसिस के सह-चेयरमैन रवि वेंकटेशन का कहना है कि उनकी प्राथमिकता कंपनी के प्रबंधन और प्रवर्तकों को एक साथ ‘एक इंफोसिस’ के रूप में लाना है। वे एक साथ काम करें ना कि अलग-अलग पॉकेटों के रूप में काम करें। उनका यह बयान इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि हाल ही में कंपनी के प्रबंधन और प्रवर्तकों के बीच की तनातनी अखबारों की सुर्खियों में छायी रही थीं। वेंकटेशन ने कहा कि प्रवर्तकों और प्रबंधन को एक साथ लाना ‘संभव’ है और वह केवल एक गैर-कार्यकारी सह-चेयरमैन के रूप में काम करने के अलावा इस बात के लिए भी सप्ताह में चार-पांच दिन व्यय करते हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं मानता हूँ और लोगों को बोलता भी कि बहुत सारा काम किया जाना बाकी है। मैं एक गैर-कार्यकारी सह-चेयरमैन हूँ लेकिन जब मैं इस काम के बारे में सोचता हूं कि हमारे साथ जो काम कर रहे हैं वो सब एक हैं... तो मैं हफ्ते में चार-पांच दिन इस पर खर्च कर देता हूं।’’ वेंकटेशन ने यह बात एक सवाल के जवाब में कही। उनसे पूछा गया था कि ‘एक इंफोसिस’ के लिए काम करने के लिए उनका क्या करना बाकी रह गया है। वेंकटेशन ने अपनी प्राथमिकता की बात करते हुए कहा कि उनकी प्राथमिकता साथ काम करने वाले सभी पक्षों फिर वह चाहे प्रवर्तक हों या प्रबंधन को एक साथ लाना है ताकि वह अलग-अलग पॉकेट के रूप में काम न करें।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़