BSE सेंसेक्स 32,000 अंक के पार, निफ्टी नई ऊंचाई पर

BSE Sensex crosses 32,000 mark, Nifty hits new high
[email protected] । Jul 13 2017 5:37PM

बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज 232 अंक की छलांग के साथ पहली बार 32,000 अंक के स्तर को पार कर गया। वहीं नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 9,892 अंक के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया।

मुंबई। बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज 232 अंक की छलांग के साथ पहली बार 32,000 अंक के स्तर को पार कर गया। वहीं नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 9,892 अंक के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। मुद्रास्फीति के बुधवार को जारी आंकड़ों में यह रिकॉर्ड निचले स्तर पर आ गई है, इसे देखते हुये रिजर्व बैंक के समक्ष एक बार फिर ब्याज दरों में कटौती की गुंजाइश बनी है। सेंसेक्स को 1,000 अंक का लाभ दर्ज करने और 32,000 अंक के स्तर पर पहुंचने में 33 सत्र लगे।

अमेरिकी फेडरल रिजर्व की प्रमुख जैनेट येलेन ने संकेत दिया है कि ब्याज दरों में बढ़ोतरी धीरे-धीरे होगी, जिससे एशियाई और यूरोपीय बाजारों में तेजी आई। जून महीने की खुदरा मुद्रास्फीति रिकॉर्ड निचले स्तर 1.54 प्रतिशत पर आ गई है। वहीं मई महीने में औद्योगिक उत्पादन की वृद्धि दर घटकर 1.7 प्रतिशत रह गई है। ये आंकड़े बुधवार को कारोबार बंद होने के बाद आए। बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स आज 232.56 अंक या 0.73 प्रतिशत की बढ़त से 32,037.38 अंक पर पहुंच गया। यह इसका नया रिकॉर्ड स्तर है। सेंसेक्स ने बुधवार को हासिल रिकॉर्ड स्तर 31,804.82 अंक को पार किया। पिछले चार सत्र में सेंसेक्स 676.75 अंक चढ़ चुका है।

इसी तरह निफ्टी भी 75.60 अंक या 0.77 प्रतिशत की बढ़त के साथ नए रिकॉर्ड स्तर 9,891.70 अंक पर पहुंच गया। बुधवार को निफ्टी ने 9,816.10 अंक का नया रिकॉर्ड बनाया था। आईटीसी के शेयर में सबसे अधिक 3.03 प्रतिशत का लाभ रहा। देश की सबसे बड़ी आईटी निर्यातक टीसीएस का शेयर 0.20 प्रतिशत चढ़ गया। कंपनी के जून तिमाही के नतीजे आज आने हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़