बीएसई सेंसेक्स छह महीने के निचले स्तर पर पहुँचा

[email protected] । Nov 17 2016 5:09PM

नोटबंदी के अर्थव्यवस्था पर असर को लेकर चिंताओं के बीच बिकवाली दबाव के चलते बंबई शेयर बाजार में गिरावट आज लगातार चौथे दिन भी जारी रही।

मुंबई। नोटबंदी के अर्थव्यवस्था पर असर को लेकर चिंताओं के बीच बिकवाली दबाव के चलते बंबई शेयर बाजार में गिरावट आज लगातार चौथे दिन भी जारी रही। सेंसेक्स 71 अंक से अधिक टूटकर लगभग छह महीने के निचले स्तर 26,228 अंक पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी भी 8,100 अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे चला गया। कारोबारियों का कहना है कि भारत सहित अन्य उदीयमान बाजारों से विदेशी पूंजी निकाले जाने और डालर के 13 साल के उच्च स्तर पर पहुंचने से भी बाजार धारणा प्रभावित हुई।

सरकार ने 500 व 1,000 रुपये के मौजूदा नोटों को चलन से बाहर कर दिया है। सरकार के नोटबंदी के इस कदम के किराना व परचून की दुकानों, ढाबों व अन्य छोटे कारोबारों पर असर को लेकर चिंता जताई जा रही है जो कि मुख्य रूप से नकदी के कारोबार में चलते हैं। सुबह रुपया 26,304.90 अंक पर मामूली सुधार के साथ खुला। कारोबार के दौरान यह 26,449.87 अंक तक मजबूत हुआ। हालांकि, बाद में बिकवाली दबाव से यह 26,155.40 अंक तक लुढ़का। यह अंतत: 71.07 अंक की गिरावट दिखाता हुआ 26,227.62 अंक पर बंद हुआ। इससे पहले सेंसेक्स में यह निचला स्तर 25 मई 2016 को देखने को मिला था। निफ्टी कारोबार के दौरान 8151.25 और 8060.30 अंक के दायरे में रहने के बाद 31.65 अंक की गिरावट दिखाता हुआ 8079.95 अंक पर बंद हुआ। इससे पहले 26 मई 2016 को निफ्टी 8069.65 अंक पद बंद हुआ था।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़