बीएसई सात कंपनियों को प्रतिबंधित श्रेणी में डालेगा

[email protected] । Aug 19 2016 2:24PM

बंबई शेयर बाजार सात कंपनियों के शेयरों को 26 अगस्त से प्रतिबंधित कारोबार श्रेणी में स्थानांतरित कर देगा क्योंकि यह कंपनियां सूचीबद्धता के नियमों को पूरा करने में विफल रही हैं।

बंबई शेयर बाजार सात कंपनियों के शेयरों को 26 अगस्त से प्रतिबंधित कारोबार श्रेणी में स्थानांतरित कर देगा क्योंकि यह कंपनियां सूचीबद्धता के नियमों को पूरा करने में विफल रही हैं। बीएसई ने एक परिपत्र में कहा कि वह इन शेयरों को जेड समूह में स्थानांतरित करेगा जहां इनमें सीधे लेनदेन आधारित कारोबार होगा। इस श्रेणी में सट्टेबाजी के आधार पर कारोबार करने की इजाजत नहीं होती और शेयरों की आपूर्ति और भुगतान आवश्यक होता है।

जिन सात शेयरों को इस श्रेणी में स्थानांतरित किया जायेगा उनमें, ब्रॉडकास्ट इनिशिएटिव, एफई इंडिया लिमिटेड, जीईआई इंडस्ट्रियल सिस्टम्स, कायरा लैंडस्केप्स, ल्यूमैक्स ऑटोमोटिव सिस्टम्स, तिरुपति इंक्स और वीएचसीएल इंडस्ट्रीज के शेयर शामिल हैं। इन पर यह प्रतिबंध जनवरी-मार्च 2016 और अप्रैल-जून 2016 की दो लगातार तिमाहियों में सेबी के सूचीबद्धता और खुलासा नियमों का पालन नहीं करने की वजह से इन्हें इस श्रेणी में डाला गया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़