BSNL और नोकिया साथ-साथ, 4जी सेवा देने के लिए किया करार

bsnl-and-nokia-together-the-agreement-to-offer-4g-service
[email protected] । Oct 17 2018 9:05AM

बयान के मुताबिक नोकिया और बीएसएनएल औद्योगिक स्वचालन को नए स्तर पर ले जाने के लिए साथ मिलकर काम कर रहे हैं। दोनों 4जी एलटीई तकनीक का फायदा उठाते हुए नोकिया के चेन्नई संयंत्र की परिचालन क्षमता को बेहतर बनाएंगे।

नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र की बीएसएनएल ने दूरसंचार उपकरण बनाने वाली कंपनी नोकिया के साथ करार किया है। दोनों कंपनियों ने एक संयुक्त बयान में कहा कि इस साझेदारी के तहत वे कारोबारों को निजी 4जी सेवाएं मुहैया कराएंगी।

बयान के मुताबिक नोकिया और बीएसएनएल औद्योगिक स्वचालन को नए स्तर पर ले जाने के लिए साथ मिलकर काम कर रहे हैं। दोनों 4जी एलटीई तकनीक का फायदा उठाते हुए नोकिया के चेन्नई संयंत्र की परिचालन क्षमता को बेहतर बनाएंगे। इस साझेदारी के तहत पहली परियोजना नोकिया के चेन्नई संयंत्र में लगाई जाएगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़