कंपनियों को संशोधित NPA प्रावधानों का करना चाहिए अनुपालन: SBI चेयरमैन

भारतीय स्टेट बैंक के चेयरमैन रजनीश कुमार ने कहा कि कंपनियों को ऋण भुगतान में एक दिन की देरी के नये प्रावधानों के साथ तालमेल बिठाते हुये नियमों का पालन करना चाहिए
नयी दिल्ली। भारतीय स्टेट बैंक के चेयरमैन रजनीश कुमार ने कहा कि कंपनियों को ऋण भुगतान में एक दिन की देरी के नये प्रावधानों के साथ तालमेल बिठाते हुये नियमों का पालन करना चाहिए तथा बकायों का समय पर भुगतान सुनिश्चित करना चाहिए। रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर एन. एस. विश्वनाथन ने इस बात पर आपत्ति जतायी थी कि काफी सारी कंपनियां नये प्रावधानों का पालन नहीं कर रही हैं। उन्होंने ऋणदाताओं से कहा कि इसे कार्रवाई की चेतावनी का संकेतक मानें।
कुमार ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘मुझे लगता है यह पूरी तरह सही है। जो भी अब नियम है , हर किसी को देरी किये बिना उसका अनुपालन शुरू कर देना चाहिए।’ रिजर्व बैंक के संशोधित एनपीए प्रावधान पर सहमति के बाबत पूछे जाने पर उन्होंने कहा , विश्वनाथन का कहना था कि बांड बाजार में एक अनुशासन है और इसी तरह का अनुशासन ऋण बाजार में भी होना चाहिए। कुमार ने कहा, ‘सभी को मालूम होता है कि कब भुगतान करना है ? उन्हें नकदी प्रवाह इस तरह प्रबंधित करना चाहिए कि बकाये के तय दिन पर भुगतान हो सके।’
अन्य न्यूज़