जीडीपी के 1.5 प्रतिशत पर पहुंच सकता है चालू खाते का घाटाः नोमुरा

CAD likely at 1.5% of GDP in 2017, funding not a constraint: Nomura report
[email protected] । Sep 18 2017 1:18PM

देश का चालू खाते का घाटा (कैड) 2017 में बढ़कर सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) का 1.5 प्रतिशत हो जाने की आशंका है। जापान की वित्तीय सेवा कंपनी नोमुरा की रिपोर्ट में यह अनुमान लगाया गया है।

देश का चालू खाते का घाटा (कैड) 2017 में बढ़कर सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) का 1.5 प्रतिशत हो जाने की आशंका है। जापान की वित्तीय सेवा कंपनी नोमुरा की रिपोर्ट में यह अनुमान लगाया गया है। नोमुरा ने कहा कि देश का चालू खाते का घाटा 2016 में जीडीपी का 0.6 प्रतिशत रहा जो 2017 में बढ़कर 1.5 प्रतिशत हो जाएगा, लेकिन शुद्ध पूंजी निवेश के इस घाटे से अधिक रहने की संभावना है। उसने कहा कि दूसरी तिमाही में कैड के अधिक रहने तथा जुलाई-अगस्त में व्यापार घाटा में वृद्धि होने से पता चलता है कि इस साल कैड में काफी बढ़ोतरी होगी।

इस साल अप्रैल-जून तिमाही में कैड बढ़कर 14.3 अरब डॉलर हो गया था जो जीडीपी का 2.4 प्रतिशत था। इससे पहले जनवरी-मार्च तिमाही में कैड 3.4 अरब डॉलर यानी जीडीपी का 0.6 प्रतिशत रहा था। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, अप्रैल-जून तिमाही में शुद्ध प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) 7.2 अरब डॉलर रहा था जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही की तुलना में दोगुना था। इस दौरान शुद्ध पोर्टफोलियो निवेश भी 12.5 अरब डॉलर रहा था।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़