चालू खाते का घाटा बढ़कर 1.3 प्रतिशत होने का अनुमान: नोमुरा

CAD to widen to 1.3% of GDP in 2017: Nomura
[email protected] । Jul 18 2017 4:16PM

वर्ष 2017 की दूसरी छमाही में घरेलू मांग में तेजी आने की उम्मीद को देखते हुये वर्ष के दौरान चालू खाते का घाटा बढ़कर 1.3 प्रतिशत हो जाने का अनुमान है जो कि 2016 में 0.6 प्रतिशत था।

वर्ष 2017 की दूसरी छमाही में घरेलू मांग में तेजी आने की उम्मीद को देखते हुये वर्ष के दौरान चालू खाते का घाटा बढ़कर 1.3 प्रतिशत हो जाने का अनुमान है जो कि 2016 में 0.6 प्रतिशत था। नोमुरा की एक रिपोर्ट में यह बात कही गई है। जापान की इस प्रमुख वित्तीय सेवा कंपनी के मुताबिक जुलाई से जीएसटी लागू होने पर कामकाज में जो अव्यवस्था आई थी उसके सामान्य हो जाने के बाद आयात मांग अपने पुराने स्तर पर पहुंच जायेगी।

नोमुरा की रिपोर्ट में कहा गया है, ‘‘हमारा अनुमान है कि भारत का चालू खाते का घाटा (कैड) 2017 में बढ़कर 1.3 प्रतिशत तक पहुंच जायेगा जो कि 2016 में 0.6 प्रतिशत पर था। वर्ष 2017 की दूसरी छमाही में मांग में तेजी से सुधार आने से आयात वृद्धि के जोर पकड़ने का अनुमान है। हालांकि, इस दौरान विभिन्न देशों में संरक्षणवादी नीतियों की वजह से सेवा निर्यात कमजोर रह सकता है।’’ रिपोर्ट के अनुसार जून माह में निर्यात वृद्धि इससे एक माह पहले के 8.3 प्रतिशत के मुकाबले नरम पड़कर 4.4 प्रतिशत रह गई जबकि आयात वृद्धि 33.1 प्रतिशत के मुकाबले घटकर 19 प्रतिशत रह गई।

इसमें कहा गया है, ‘‘कुल मिलाकर भारत का व्यापार घाटा जून माह में कम होकर 13 अरब डालर रह गया जो कि मई में 13.8 अरब डालर था। यह उम्मीद से अधिक रहा।’’ रिपोर्ट में कहा गया है जिंसों के कम दाम और प्रतिकूल आधार प्रभाव के चलते 2017 की दूसरी तिमाही में साल-दर-साल आधार पर वृद्धि को सीमित दायरे में बनाये रखेगा। इससे विकसित देशों में आ रही आंशिक रिकवरी का असर भी जाता रहेगा। इसमें कहा गया है कि जीएसटी लागू होने से पहले उत्पादन गतिविधियों में सुस्ती आने से कुछ नरमी का अनुमान है लेकिन जुलाई के बाद जीएसटी जब लागू हो जायेगा और इसके लागू होते समय जो व्यावधान पैदा हुआ वह सामान्य हो जायेगा तब आयात मांग में तेजी आ जायेगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़