शादियों के लिये अगले सप्ताह से मिलेगी नकद राशि

[email protected] । Nov 19 2016 6:02PM

बैंकों से शादी-ब्याह के लिये ढाई लाख तक की निकासी अगले सप्ताह से शुरू हो सकती है। इस बारे में रिजर्व बैंक से संचालन संबंधी दिशानिर्देश प्राप्त होने के बाद अगले सप्ताह से अमल हो सकता है।

बैंकों से शादी-ब्याह के लिये ढाई लाख रुपये तक की नकदी निकासी अगले सप्ताह से शुरू हो सकती है। इस बारे में रिजर्व बैंक से संचालन संबंधी दिशानिर्देश प्राप्त होने के बाद अगले सप्ताह से अमल हो सकता है। हालांकि, केन्द्र सरकार ने इसी सप्ताह शादियों के लिये ढाई लाख रुपये देने के निर्देश जारी कर दिये थे। पंजाब नेशनल बैंक की प्रबंध निदेशक उषा अनंत सुब्रमणियन ने कहा, ‘‘रिजर्व बैंक से संचालन संबंधी दिशानिर्देश नहीं मिलने की वजह से हम वर-वधू पक्ष के परिवार प्रत्येक को ढाई लाख रुपये नहीं दे पाये हैं। हम इस संबंध में रिजर्व बैंक से निर्देश की प्रतीक्षा कर रहे हैं।’’

अनंतसुब्रमणियम ने कहा, ‘‘हमें इस बारे में संचालन दिशानिर्देश सोमवार को मिलने की उम्मीद है और मंगलवार से बैंक शाखायें शादियों के लिये नकदी का वितरण कर सकतीं हैं। हमें यह पता है कि यह राशि वर अथवा वधू खुद या फिर उनके माता-पिता में से कोई एक निकाल सकता है। वर और वधु दोनों के परिवार ढाई-ढाई लाख रुपये तक राशि की निकासी कर सकते हैं।’’ अन्य बैंक भी रिजर्व बैंक से निर्देश प्राप्त नहीं होने की वजह से यह सुविधा उपलब्ध नहीं करा पा रहे हैं।

कारपोरेशन बैंक के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, ‘‘शादी के लिये राशि की निकासी रिजर्व बैंक की अधिसूचना के बाद ही की जा सकेगी। अधिसूचना में निकासी के बारे में विभिन्न प्रकार की औपचारिकताओं के बारे में निर्देश दिये जायेंगे, उसके बाद ही इस पर अमल हो सकेगा।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़