चालू वित्त वर्ष में कैंपस नियुक्ति में बरतनी होगी सावधानी: पर्सिस्टेंट सिस्टम्स CEO

recruitment
प्रतिरूप फोटो
Common Creatives

सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी पर्सिस्टेंट सिस्टम्स के मुख्य कार्यपालक अधिकारी संदीप कालरा ने कहा कि कंपनी चालू वित्त वर्ष में शिक्षण संस्थान परिसर से नियुक्ति करने में ‘सतर्क’ रहेगी। कंपनी ऐसे समय में जब व्यापक आर्थिक अनिश्चितताओं ने आईटी सेवाओं की मांग को कम कर दिया है, लाभप्रदता पर वृद्धि को प्राथमिकता देगी

मुंबई । सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) कंपनी पर्सिस्टेंट सिस्टम्स चालू वित्त वर्ष में शिक्षण संस्थान परिसर से नियुक्ति करने में ‘सतर्क’ रहेगा। कंपनी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) संदीप कालरा का कहना है कि जरूरत पड़ने पर प्रतिभा प्राप्त करने में आसानी होती है। कालरा ने पीटीआई-से कहा कि कंपनी ऐसे समय में जब व्यापक आर्थिक अनिश्चितताओं ने आईटी सेवाओं की मांग को कम कर दिया है, लाभप्रदता पर वृद्धि को प्राथमिकता देगी नियुक्ति के मामले में उन्होंने कहा कि कंपनी ने बीते वित्त वर्ष में 700 लोगों को नौकरी की पेशकश की थी। और उनमें से 500 लोग कंपनी से जुड़ चुके हैं। 

उन्होंने स्पष्ट किया कि यह पहले की गई सभी नियुक्ति प्रतिबद्धताओं का सम्मान करेगी। शेष लोग अगले तीन से चार महीने में जुड़ेंगे। कालरा ने कहा कि उन्हें वर्तमान में आईटी उद्योग में कम हो रहे नौकरी छोड़ने की दर के कारण आने वाले समय में बहुत ज्यादा लोगों को काम पर रखने की जरूरत नहीं दिखती है। इससे उन्हें व्यवसाय के मोर्चे पर स्पष्टता आने के बाद जरूरत पड़ने पर प्रतिभा को काम पर रखने में मदद मिलती है। मौजूदा स्थिति के कारण कंपनी में नए वित्त वर्ष के लिए नियुक्ति योजना पर फिर से विचार करना पड़ रहा है। कंपनी का मुख्यालय पुणे में है। 

उन्होंने कहा, “जहां तक शिक्षण संस्थानों में जाने और अगले साल के लिए ‘ऑफर’ देने की बात है, हम निश्चित रूप से इस पर सावधानी से विचार करेंगे क्योंकि मांग और आपूर्ति (स्थिति) के कारण हम अपनी जरूरत के अनुसार आपूर्ति प्राप्त करने में सक्षम हैं। हमें 12 महीने की भविष्योन्मुखी प्रतिबद्धताओं में जल्दबाजी करने की आवश्यकता नहीं है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़