CBI ने ऋण योजना में PM के नाम के गलत इस्तेमाल के लिये प्राथमिकी दर्ज की

CBI registers FIR for misuse of PM''s name in loan scheme

प्रधानमंत्री के नाम पर तथाकथित ऋण योजना के जरिये लोगों को कथित रूप से ठगने के आरोप में सीबीआई ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ एक मामला दर्ज किया है।

नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री के नाम पर तथाकथित ऋण योजना के जरिये लोगों को कथित रूप से ठगने के आरोप में सीबीआई ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ एक मामला दर्ज किया है। जांच एजेंसी को प्रधानमंत्री कार्यालय से करीब 11 महीना पहले एक शिकायत मिली थी जिसमें आरोप था कि योजना में प्रधानमंत्री के नाम का गलत इस्तेमाल किया गया है।

शिकायत के अनुसार योजना के दोषियों ने कथित रूप से पिछले साल 11 जुलाई को देश के एक प्रमुख अखबार में योजना का कथित भ्रामक विज्ञापन दिया था, जिसमें ‘‘प्रधानमंत्री जन कल्याण योजना’’ के तहत कर्ज की पेशकश की गयी थी और कोई भी www.satyamgroup.org पर लॉगिन कर किसी तरह के शुल्क के बिना, शून्य प्रतिशत ब्याज पर बिना किसी गारंटर के, 12 घंटा के अंदर 60 प्रतिशत छूट के प्रावधान के साथ इसका लाभ उठा सकता था। इसमें आरोप है, ‘‘यह स्पष्ट तौर पर धोखाधड़ी/फर्जीवाड़ा का मामला प्रतीत होता है जिसमें प्रधानमंत्री के नाम का गलत इस्तेमाल किया गया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़