केंद्र ओडिशा के प्रति बेहतर तरीके से निभा रहा है अपनी जिम्मेदारी: प्रधान

Centre discharging responsibility towards Odisha well, says Pradhan
[email protected] । Jun 8 2018 9:09AM

पेट्रोलियम मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने बीजद सरकार के केंद्र द्वारा ओड़िशा की उपेक्षा के आरोप को खारिज किया और कहा कि भाजपा नीत राजग सरकार की राज्य की तीव्र आर्थिक वृद्धि सुनिश्चित करने के लिये 2.86 लाख करोड़ रुपये से अधिक का निवेश किया है।

भुवनेश्वर। पेट्रोलियम मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने बीजद सरकार के केंद्र द्वारा ओड़िशा की उपेक्षा के आरोप को खारिज किया और कहा कि भाजपा नीत राजग सरकार की राज्य की तीव्र आर्थिक वृद्धि सुनिश्चित करने के लिये 2.86 लाख करोड़ रुपये से अधिक का निवेश किया है। राजग सरकार की चार साल की उपलब्धियों को रेखांकित करते हुए प्रधान ने संवाददाताओं से कहा, ‘राजग सरकार के 2014 में सत्ता में आने के बाद से ओड़िशा में विभिन्न परियोजनाओं में 2,86,836 करोड़ रुपये निवेश किया। कई परियोजनाएं कार्याधीन है।’

बीजद (बीजू जनता दल) सरकार के राजग शासन में राज्य की उपेक्षा के आरोप के बारे में पूछे जाने पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि केंद्र ओड़िशा के प्रति अपनी जिम्मेदारी ईमानदारी के साथ निभा रहा है और उपेक्षा का सवाल ही नहीं उठता। विभिन्न क्षेत्रों में किये गये निवेश के बारे में बताते हुए प्रधान ने कहा कि 1,34,780 करोड़ रुपये पेट्रोलियम क्षेत्र की विभिन्न परियोजनाओं में किया गया। वहीं नालको ने 34,541 करोड़ रुपये तथा सेल 16,419 करोड़ रुपये निवेश किया। इसके अलावा बुनियादी ढांचा क्षेत्र के तहत सड़क निर्माण में 40,103 करोड़ रुपये तथा रेलवे में 20,213 करोड़ रुपये के निवेश किये गये। इसके अलावा एनटीपीसी विभिन्न परियोजनाओं में 23,897 करोड़ रुपये कर रही है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़