केंद्र की पेट्रोकेमिकल संकुल स्थापित करने की योजना: प्रधान

Centre plans to set up petrochemical clusters: Dharmendra Pradhan
[email protected] । Jul 29 2017 5:28PM

केंद्र सरकार की पूर्वी, पश्चिमी व दक्षिणी भारत में पेट्रोकेमिक्ल संकुल स्थापित करने की योजना है ताकि बढ़ती मांग के बीच इस क्षेत्र की वृद्धि को बल दिया जा सके।

गांधीनगर। केंद्र सरकार की पूर्वी, पश्चिमी व दक्षिणी भारत में पेट्रोकेमिक्ल संकुल स्थापित करने की योजना है ताकि बढ़ती मांग के बीच इस क्षेत्र की वृद्धि को बल दिया जा सके। केंद्रीय पेट्रोलियम व प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने कहा, हमारी अनेक पेट्रोकेमिकल संकुल स्थापित करने की योजना है। पूर्व व पश्चिमी तट पर दो-दो तथा ​​दक्षिण भारत में एक। इन्हें रिफानरियों के साथ एकीकृत किया जाएगा ताकि पूरी श्रृंखला को फायदा हो।

प्रधान ने यहां छठे पेट्रोकेमिकल सम्मेलन को संबोधित करते हुये कहा कि वैश्विक स्तर पर पेट्रोकेमिकल परिसर स्थापित करने का रुझान बढ़ा है ताकि पेट्रोलियम उत्पादों की मूल्य श्रृंखला को अधिकतम किया जा सके। उन्होंने कहा कि देश में सबसे बड़ा पेट्रोकेमिकल संयंत्र ओएनजीसी पेट्रो एडिशंस ​लिमिटेड गुजरात के दाहेज में स्थापित किया गया है और इसके दायरे में अनेक पेट्रोलियम उत्पाद उद्योगों की स्थापना हुई है जिनमें 6-7 अरब डालर का निवेश होने की संभावना है। मंत्री ने कहा कि इस तरह के सं​कुलों से समूची मूल्य श्रृंखला काफी लागत प्रभावी होती है। पेट्रोकेमिकल के उत्पादन से इस तरह का उद्योग लाभान्वित होगा। उन्होंने कहा कि देश में मध्यम वर्ग में भारी बढ़ोतरी से 2030 तक पेट्रोकेमिकल उत्पादों की खपत कई गुना बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि सरकार इस बात को लेकर प्रतिबद्ध है कि बढ़ी मांग को पूरा करने के लिये उद्योग का विकास हो।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़