मुद्रास्फीति के चार प्रतिशत से नीचे रहने की संभावना: एसबीआई अध्ययन

chance-of-inflation-below-four-percent-sbi-study
अध्ययन में कहा गया है कि प्याज की कीमतों में 50 प्रतिशत की वृद्धि और साथ ही आलू एवं टमाटर के मूल्य बढ़ने के बावजूद भी मुद्रास्फीति चार प्रतिशत से नीचे ही रहेगी।

नयी दिल्ली। भारतीय स्टेट बैंक के एक अध्ययन में कहा गया है कि प्याज की कीमतों में इजाफे की आशंका के बावजूद आने वाले महीनों में मुद्रास्फीति के चार प्रतिशत से नीचे रहने की ही संभावना है। बैंक के ‘इकोरैप’ शीर्षक अध्ययन में कहा गया है कि पिछले महीने में प्याज की थोक कीमतों में नौ प्रतिशत की तेजी दर्ज की गयी। इससे आने वाले महीनों में खाद्य मुद्रास्फीति बढ़ने की आशंका व्यक्त की जा रही थी। 

अध्ययन में कहा गया है कि प्याज की कीमतों में 50 प्रतिशत की वृद्धि और साथ ही आलू एवं टमाटर के मूल्य बढ़ने के बावजूद भी मुद्रास्फीति चार प्रतिशत से नीचे ही रहेगी। उसमें दावा किया गया है कि अगर अक्टूबर में मुद्रास्फीति 3.5 प्रतिशत से नीचे रहती है तो नवंबर में महंगाई दर तीन प्रतिशत से नीचे आ सकती है। अध्ययन में कहा गया है, ‘‘फिलहाल, हम अक्टूबर माह के लिये खुदरा मुद्रास्फीति के 3.5 प्रतिशत से कुछ ऊपर रहने की उम्मीद कर रहे हैं।’

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


अन्य न्यूज़